नोएडा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 13 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में लागू धारा 144 तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को तीन मामले दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया.

नोएडा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 13 लोग गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

नोएडा:

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में लागू धारा 144 तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को तीन मामले दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 तथा लॉकडाउन जारी है. इसका उल्लंघन करने पर आज तीन मामले दर्ज किए गए और 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सघन जांच करते हुए 4,607 वाहनों की जांच की गई जिनमें से 2,037 वाहनों का चालान काटा गया और पांच वाहनों को जब्त किया गया. कुमार ने बताया कि पुलिस ने 2,15,700 रुपये का शमन शुल्क वसूला है. मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस 200 जांच बिंदुओं पर 24 घंटे बैरियर लगाकर जांच कर रही है.

बता दें कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में बुधवार को कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए. कोरोना वायरस की वजह से गौतम बुद्ध नगर में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में 122 लोग 24 घंटे के अंदर ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 4,398 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें 3,396 लोग उपचार के बाद ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 962 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक 59,538 लोगों की जांच हुई है.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन जगह- जगह कैंप लगाकर लोगों की जांच कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को चिन्हित कर उन्हें जल्द से जल्द उपचार दिया जा सके.