करन आनंद ने लॉकडाउन के बीच पूरी की फिल्म 'इट्स ओवर' की शूटिंग, बोले- ये किसी चुनौती से कम नहीं था

करन आनंद (Karan Anand) अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं. लॉकडाउन के बीच करन आनंद अपनी फिल्म "इट्स ओवर" की शूटिंग में व्यस्त हैं.

करन आनंद ने लॉकडाउन के बीच पूरी की फिल्म 'इट्स ओवर' की शूटिंग, बोले- ये किसी चुनौती से कम नहीं था

करण आनंद (Karan Anand) ने लॉकडाउन में पूरी की फिल्म की शूटिंग

खास बातें

  • करन आनंद ने लॉकडाउन में पूरी की फिल्म की शूटिंग
  • करन आनंद ने कहा कि ऐसे में काम करना चुनौतिपूर्ण था
  • फिल्म की शूटिंग के लिए ली गई थी सरकार की अनुमति
नई दिल्ली:

लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड जगत धीरे-धीरे वापस पटरी पर लौट रहा है. फिल्म, टेलीविजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है. सेलिब्रिटीज सेट पर रिपोर्ट करने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. अभी के परिस्थियों को देखते हुए शूटिंग को सख्त सुरक्षा प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. वहीं, इन सबके बीच  करन आनंद (Karan Anand) अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं. लॉकडाउन के बीच करन आनंद अपनी फिल्म "इट्स ओवर" की शूटिंग में व्यस्त हैं. करन आनंद ने बताया कि सभी तरह के सुरक्षा एहतियात बरतते हुए काम करना किसी चुनौती से कम नहीं है. 

करन आनंद (Karan Anand) ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, "लॉकडाउन के दौरान सभी तरह के सुरक्षा एहतियात बरतते हुए किसी फिल्म को शूट करना चुनौती से कम नहीं होता है. ऐसे कठिन समय में मुझे 'इट्स ओवर' नाम की वेब फिल्म करने का मौका मिला है, जिसमे मैंने लीड रोल निभाया है. यह एक फिल्म एक डायरेक्टर की कहानी है जो लॉकडाउन के दौरान फंस जाता है. जिसके बाद उसे कई तरह परिस्थियों से गुजरना पड़ता है. अभिनेत्री स्वप्ना पति मेरे अपोजिट वाले किरदार में नजर आने वाली हैं, जो कि काफी टेलेंटेड एक्ट्रेस है. फिल्म की कहानी हम दोनों किरदारों  के इर्द-गिर्द घूमती है, और चल रही परिस्थितियो में फिल्म को शूट करना काफी चुनौती भरा और कठिन था.

करन आनंद (Karan Anand) ने आगे कहा, "एक डर सा बना रहता है कि कहीं किसी तरह की लापरवाही न हो जाए और छोटी सी भूल भारी पड़ सकती है. फिल्म की शूटिंग लोनावला के रिसोर्ट में हो रही है, जिसमें कुछ चुनिंदा लोगों के साथ सावधानी बरतते हुए एक छोटी सी यूनिट बनाई गई है. लेकिन फिर भी एक वहम के कारण जो डर दिमाग में बन गया है, इस डर के साथ अपने एक्टिंग के जूनून को पाना एक अलग ही अनुभव है." फिल्म ''24fps Entertenment llp के बैनर तले बन रही है. फिल्म के निर्माता और निर्देशक राजेश कुमार मोहंती है. बता दें कि फिल्म की शूटिंग सरकार की अनुमति तथा सभी तरह के दिशा निर्देश और सेफ्टी गाइड लाइन का पालन करते हुए लोनावला में की जा रही है.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com