सोशल मीडिया फर्जी फॉलोअर्स केस में एक आरोपी और गिरफ्तार

CIU ने कासिफ मंसूर नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया, वह एक सिविल इंजीनियर है और एक वेबसाइट चलाता है

सोशल मीडिया फर्जी फॉलोअर्स केस में एक आरोपी और गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

सोशल मीडिया फर्जी फ़ॉलोअर्स केस में एक और गिरफ्तारी हुई है. जांच कर रही CIU ने 29 साल के कासिफ मंसूर नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कासिफ मंसूर एक सिविल इंजीनियर है और www.amvsmm.com नाम की वेबसाइट ऑपरेट करता है.

कासिफ पर इंस्टाग्राम, ट्वीटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर लोगो को फेक लाइक्स, व्यूज और फॉलोअर्स मुहैया कराने का आरोप है. इस मामले में पुलिस इसके पहले अभिषेक दौडे को गिरफ्तार कर चुकी है. मामले में हिंदुस्तान की 59 के करीब फर्म CIU के निशाने पर हैं और 175 के करीब सेलिब्रिटी और इंफ्लुएंसर का नाम भी उजागर हुआ है जिन्होंने इस तरह के फर्जी फ़ॉलोअर्स बढ़ाने की सेवा ली है. 

अब तक 10 से ज्यादा सेलिब्रिटी से पूछताछ हो चुकी है. मामले में फ़िल्म और क्रिकेट जगत से जुड़े कुछ बड़े नाम भी हैं जिन्हें पुलिस बयान के लिए तलब कर सकती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com