राजस्थान की सियासी जंग पर बोले केंद्रीय मंत्री- एक परिवार को खुश रखने की कीमत...

जोधपुर से बीजेपी के सांसद और मोदी सरकार की कैबिनेट में जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने एक ट्वीट में लिखा, 'एक परिवार को खुश रखने की कीमत पूरे देश ने चुकाई है!'

राजस्थान की सियासी जंग पर बोले केंद्रीय मंत्री- एक परिवार को खुश रखने की कीमत...

नई दिल्ली:

राजस्थान कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच एक कथित ऑडियो क्लिप में नाम सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कांग्रेस को लेकर लगातार हमलावर हैं. बुधवार को उन्होंने गांधी परिवार पर हमला बोला है. एक ट्वीट करते हुए शेखावत ने कहा कि एक परिवार को खुश रखने की कोशिश की पूरे देश ने कीमत चुकाई है. जोधपुर से बीजेपी के सांसद और मोदी सरकार की कैबिनेट में जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने एक ट्वीट में लिखा, 'एक परिवार को खुश रखने की कीमत पूरे देश ने चुकाई है!'

बता दें कि पिछले हफ्ते कांग्रेस ने राज्य में अपने विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए एक ऑडियो क्लिप सामने आने की बात कही थी, जिसमें पार्टी ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का भी नाम लिया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com