
अपने बयान की वजह से एक बार फिर विवादों में नजर आ रहे हैं CM Biplab Kumar Deb
अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं. इस बार उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों के लोगों के बारे में अपनी टिप्पणी दी है. हरियाणा के जाटों से लेकर पश्चिम बंगाल के बंगालियों तक के बारे में उन्होंने अपनी राय रखी. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जाटों का जिक्र करते हुए कहा कि लोग जाटों के बारे में कैसे बात करते हैं. वे कहते हैं, जाट कम बुद्धिमान होते हैं, लेकिन शारीरिक रूप काफी स्वस्थ होते हैं. सीएम देब (Biplab Kumar Deb) के अनुसार हरियाणा के जाट बुद्धिमानी में बंगालियों का मुकाबला नहीं कर सकते हैं, बंगाली पूरी दुनिया में अपने तेज दिमाग के लिए जाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें
PM के साथ बैठक में ममता बनर्जी ने अमित शाह पर बोला हमला तो BJP के दो मुख्यमंत्रियों ने यूं किया पलटवार...
Coronavirus: त्रिपुरा नहीं हुआ है कोरोना फ्री, BSF के 22 जवानों के संक्रमित होने से हड़कंप
अमित शाह के समर्थन में उतरे बिप्लब कुमार देब, कहा- जो लोग राष्ट्रभाषा के तौर पर हिंदी का विरोध कर रहे, उन्हें देश से प्यार नहीं
मुख्यमंत्री बिप्लब का 50 सेकंड का एक वी़डियो कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा भाजपा की मानसिकता.
शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 20, 2020
भाजपा के मुख्यमंत्री, त्रिपुरा,बिप्लब देव ने पंजाब के सिख भाइयों व हरियाणा के जाट समाज को अपमानित कर उनका “दिमाग़ कम” बताया
ये भाजपा की औछी मानसिकता है।
खट्टरजी व दुष्यंत चौटाला चुप्प क्यों हैं?
मोदी जी और नड्डाजी कहाँ हैं?
माफ़ी माँगे, कार्यवाही करें pic.twitter.com/whI8QOyKVk
उन्होंने लिखा कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता बिप्लब कुमार देब ने पंजाब के सिख भाइयों और हरियाणा के जाट समुदाय को लेकर जो टिप्पणी की है वह उनकी निम्न स्तरीय मानसिकता को दर्शाती है. उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री और उनके डिप्टी का जिक्र करते हुए पूछा. खट्टरजी और दुष्यंत चौटाला चुप्प (चुप) क्यों हैं?" सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी और नड्डा जी (बीजेपी अध्यक्ष) कहां हैं. इन पर कार्रवाई करें.
यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी बिप्लब कुमार देब कई बार अपने बयानों की वजह से विवादों का कारण बन चुके हैं.