
कोरोनावायरस से पीड़ित सुनील कुमार सिंह का पटना एम्स में चल रहा था इलाज. (प्रतीकात्मक)
बिहार में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह की कोरोनावायरस से मौत हो गई है. वह पटना एम्स में भर्ती थे. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सुनील कुमार सिंह के निधन पर शोक जताया है. सुशील मोदी ने कहा कि दरभंगा से आने वाले एमएलसी सुनील कुमार सिंह कोरोना से पीड़ित थे और पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था. आज शाम अचानक हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई है. उनकी मौत से भाजपा परिवार और व्यक्तिगत तौर पर मैं मर्माहत हूं. सुशील मोदी ने दिवंगत आत्मा की शांति व शुभचिंतकों, समर्थकों व परिजनों को धैर्य प्रदान करने की भी ईश्वर से प्रार्थना की.
यह भी पढ़ें
अमेरिका ने दो चीनी हैकरों पर कोरोना वैक्सीन से जुड़ी गुप्त जानकारियां चुराने का लगाया आरोप
बिहार में बढ़ते कोरोना केसों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी नसीहत, 'कंटेनमेंट जोन्स में गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराएं'
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 25 हजार के पार, बीते 24 घंटे में आए 1349 नए मामले
सुनील कुमार सिंह MLC दरभंगा COVID उपचार हेतु AIIMS पटना में भर्ती थे ।हॉर्ट अटैक से मृत्यु हो गयी।हम सब लोग दुःखी है।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।@News18Bihar@ANI@ZeeBiharNews
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 21, 2020
मालूम हो कि देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से 11 लाख 55 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं, अब तक 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच बिहार में कोरोनावायरस से अबतक 198 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 28,564 पहुंच गया है.
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण बीते 24 घंटे के दौरान 11 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को इसकी जानकरी दी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में तीन, भोजपुर एवं लखीसराय में दो-दो तथा भागलपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा एवं सारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 198 हो गई.