
RBSE 12th Arts Result 2020: राजस्थान 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हो गया है.
RBSE Rajasthan Board 12th Arts Result 2020 Declared: राजस्थान बोर्ड ने 12वीं क्लास का आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 2020 जारी कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल राजस्थान 12वीं बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में 5,80,725 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 52,6,726 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. इसी के साथ इस साल 12वीं बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 90.70 फीसदी रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.10 फीसदी है, वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 88 फीसदी है. रिजल्ट 2020 राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स अपना 12वीं क्लास का आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
RBSE 12th Arts Result 2020 Declared: राजस्थान 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक
RBSE 12th Arts Result 2020: राजस्थान 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज होगा जारी, वेबसाइट पर ऐसे कर सकेंगे चेक
RBSE 12th Commerce Result Declared: राजस्थान 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, 94.9 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास
RBSE Class 12 Arts Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद पूछी गई जानकारी भरें.
- जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- रिजल्ट देखने के बाद आप प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड कोरोनावायरस महामारी के चलते अपने तय शेड्यूल के हिसाब से परीक्षाएं आयोजित नहीं कर पाया था. कोरोनावायरस महामारी के चलते बोर्ड को कुछ परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं. बची हुई परीक्षा को बोर्ड ने 18 जून से 30 जून के बीच आयोजित किया था.
साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 2020 हो चुका है जारी
राजस्थान बोर्ड पहले ही 12वीं क्लास का साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर चुका है. इस साल साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 91.96 फीसदी था, जबकि आर्ट्स स्ट्रीम में 94.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.