Rajasthan Political Crisis Updates : कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, HC में बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई शुरू

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

Rajasthan Political Crisis Updates : कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, HC में बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई शुरू

Rajasthan Political Crisis Updates : राजस्थान में सियासी संकट का दौर जारी - फाइल फोटो

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. राजस्थान के सियासी घमासान की सुनवाई हाइकोर्ट (Rajasthan High Court) में अब मंगलवार को भी होगी. स्पीकर के नोटिस के खिलाफ बागी विधायकों की याचिका पर उच्च न्यायालय में सुनवाई शुरू हो गई है. दोनों पक्षों के बीच दलीलों का दौर सोमवार को जारी रहा और दोनों पक्ष कोर्ट के फ़ैसले के इंतज़ार में है. ये देखना दिलचस्प होगा कि किस पक्ष को राहत मिलती है, किसकी मुश्किलें बढ़ती हैं और फ़ैसले के बाद राजनीतिक घटनाक्रम क्या होता है. 

Rajasthan Political Crisis Live Update : 

Jul 21, 2020 12:30 (IST)
केंद्रीय मंत्री का राजस्थान के सियासी पर निशाना
राजस्थान के सियासी संकट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर निशाना है. उन्होंने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा, "यह कोरोना से लड़ने का समय था और आप अंताक्षरी खेलने लगे! यह गरीब को भोजन देने का समय था और आप इटालियन बनाना सीखने लगे! राजस्थान सतर्क है, सब देख रहा है!!" 

Jul 21, 2020 11:55 (IST)
अधिकारी की मौत के मामले में गहलोत के ओएसडी से पूछताछ
एनडीटीवी की संवाददाता के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी देवाराम सैनी पूछताछ के लिए जयपुर में सीबीआई दफ्तर पहुंचे हैं. देवाराम से सीबीआई चूरू के थाना अधिकारी की मौत के मामले में पूछताछ कर रही है. सीबीआई की जांच पहले से चल रही थी.
Jul 21, 2020 11:32 (IST)
सीबीआई ने गहलोत के ओएसडी को पूछताछ के लिए बुलाया
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी देवाराम सैनी को पूछताछ के लिए बुलाया है. 


Jul 21, 2020 11:28 (IST)
राजस्थान एसओजी का सहयोग करने का आग्रह
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र यादव ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक और दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर जांच में एसओजी का सहयोग करने का आग्रह किया है. राजस्थान एसओजी की टीम राज्य सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों के आरोपों के सिलसिले में जांच कर रही है. 

Jul 21, 2020 10:37 (IST)
बागी विधायकों की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू
एनडीटीवी के संवाददाता के अनुसार, राजस्थान उच्च न्यायालय में बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है. बागी विधायकों ने स्पीकर की ओर से अयोग्य ठहराने संबंधी नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.   
Jul 21, 2020 09:22 (IST)
राजस्थान : कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज
जयपुर के फेयरमॉन्ट होटल में आज सुबह करीब 11 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. इसी होटल में अशोक गहलोत के खेमे वाले सभी विधायक रुके हुए हैं.