रजनीकांत ने दौड़ाई 3 करोड़ की कार, लोग बोले- 'लेम्बोर्गिनी के अंदर शेर...' - देखें Viral Photos

रजनीकांत (Rajinikanth) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. रजनीकांत को लग्जरी कार चलाते देखा गया. रजनीकांत ने लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) गाड़ी चलाई. तस्वीर ने धमाल मचा दिया है. ट्विटर पर #LionInLamborghini टॉप ट्रेंड कर रहा है.

रजनीकांत ने दौड़ाई 3 करोड़ की कार, लोग बोले- 'लेम्बोर्गिनी के अंदर शेर...' - देखें Viral Photos

रजनीकांत ने दौड़ाई 3 करोड़ की कार, लोग बोले- 'लेम्बोर्गिनी के अंदर शेर...'

सुपरस्टार और राजनेता रजनीकांत (Rajinikanth) की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. रजनीकांत को चेहरे पर मास्क लगाए लग्जरी कार चलाते देखा गया. 69 वर्षीय रजनीकांत ने लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) गाड़ी चलाई. उनकी तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. ट्विटर पर #LionInLamborghini टॉप ट्रेंड कर रहा है. बड़े परदे पर स्टाइलिश दिखने वाले रजनीकांत रियल लाइफ में काफी सादगी से जीते हैं. उनको बाहर सहेद कुर्ते और लुंगी के साथ ही देखा जाता रहा है. इस बार भी वो इस ही स्टाइल में नजर आए. 

कोरोनावायरस महामारी के चलते रजनीकांत ने सरकार के नियमों का पालन किया और फेस मास्क लगाया. कार चलाते वक्त उन्होंने सीट बेल्ट भी लगाया हुआ था. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने देखा और उनकी सराहना की. लोगों ने #LionInLamborghini हैशटैग के साथ मजेदार कमेंट किए.

एक यूजर ने लिखा, 'जो उपदेश देता है, वो उसका पालन भी करता है. कार के अंदर भी फेस मास्क लगाए हुए हैं रजनीकांत.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'जब हम इस कोरोना पीरियड में बाहर जाते हैं, तो खुद को बचाने के लिए यह सही उदाहरण है. मास्क पहनें और जब कार चलाएं तो सीट बेल्ट भी लगाएं. साथ ही सुरक्षित ड्राइव करें.'

रजनीकांत के फेन पेज ने एक और तस्वीर पोस्ट की. जहां खुलासा किया गया कि रजनीकांत लेम्बोर्गिनी उरुस चला रहे थे. जिसकी कीमत भारत में 3 करोड़ रुपये हैं. फेन पेज द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि रजनीकांत अपनी बेटी सौंदर्य रजनी के साथ फोटो क्लिक करा रहे हैं और पीछे लेम्बोर्गिनी कार खड़ी है. फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सुपरस्टार रजनीकांत अपनी बेटी सौंदर्य के परिवार के साथ. तस्वीर में दिख रही कार लेम्बोर्गिनी उरुस, जो कल रजनीकांत चला रहे थे. उनके चेहरे पर मुस्कान और खुशी देखकर अच्छा लगा.'

द हिंदू के अनुसार, रजनीकांत ने पिछले साल के अंत में अपनी फिल्म दरबार के ऑडियो लॉन्च के दौरान खुलासा किया था कि सत्तर के दशक में, जब उन्हें आज मिलने वाले स्टारडम को हासिल करना था, तब एक निर्माता ने उन्हें एवीआई स्टूडियो छोड़ने के लिए कहकर अपमानित किया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुपरस्टार ने कहा, 'फिर उस दिन मैंने तय किया कि अगली बार जब मैं एवीएम स्टूडियो आउंगा तो मेरे पास विदेशी कार होगी. जिसके अंदर मैं एक पैर के ऊपर दूसरा पैर होगा. अगर ऐसा नहीं होगा तो मेरा नाम रजनीकांत नहीं.' 

उसके ढाई साल बाद, अभिनेता ने AVM स्टूडियो के मालिकाना हक वाली एक इतालवी निर्मित फिएट कार खरीदी. तमिल नववर्ष पर अप्रैल में साझा किए गए एक वीडियो संदेश में, रजनीकांत ने हर देश में तमिलों से आग्रह किया था कि वे अत्यधिक संक्रामक कोरोनोवायरस से खुद को बचाने के लिए सरकारों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का पालन करें और उन्हें आश्वासन दिया कि "यह समय भी बीत जाएगा.''