Eng Vs WI: बेन स्टोक्स ने आगे बढ़कर धमाकेदार अंदाज में जड़ा छक्का, देखता रह गया गेंदबाज... देखें Video

बेन स्टोक्स ओपनिंग करने उतरे. उनके एक छक्के का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. केमार रोच की गेंद पर उन्होंने आगे बढ़कर छक्का (Ben Stokes Smashes Huge Six) जड़ा. उनके शॉट को देख गेंदबाज रोच भी हैरान रह गए.

Eng Vs WI: बेन स्टोक्स ने आगे बढ़कर धमाकेदार अंदाज में जड़ा छक्का, देखता रह गया गेंदबाज... देखें Video

Eng Vs WI: बेन स्टोक्स ने धमाकेदार अंदाज में जड़ा छक्का, देखता रह गया गेंदबाज... देखें Video

England Vs West Indies 2nd Test: इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बल्ले और गेंद के जौहर के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को 113 रन से हराकर श्रृंखला में वापसी की. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टेस्ट में टी-20 अंदाज में नजर आए. उन्होंने पहली ईनिंग में 176 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 17 चौके और दो छक्के शामिल थे. दूसरी इनिंग में उन्होंने 57 गेंद पर 78 रन जड़े. दूसरी ईनिंग में इंग्लैंड को तेज शुरुआत की जरूरत थी. ऐसे में बेन स्टोक्स ओपनिंग करने उतरे और वेस्टइंडीज की पिटाई करना शुरू कर दिया. उनके एक छक्के का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. केमार रोच की गेंद पर उन्होंने आगे बढ़कर धमाकेदार छक्का (Ben Stokes Smashes Huge Six) जड़ा. उनके शॉट को देख गेंदबाज रोच भी हैरान रह गए.

इंग्लैंड के शुरुआत में 2 विकेट गिर चुके थे. ऐसे में तेज शॉट्स खेलना का पूरा दरोमदार बेन स्टोक्स के हाथों में था. उन्होंने फिर तेज खेलना शुरू किया. केमार रोच गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने टी-20 अंदाज में खेलना शुरू किया. रोच ने धीमी गेंद डाली तो बेन स्टोक्स आगे बढ़े और सामने की तरफ जोरदार छक्का जड़ा. 

देखें Video:

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज (Eng Vs WI) को वापसी का बिलुकल मौका नहीं दिया. सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है. दोनों को सीरीज जीतने के लिए आखिरी मुकाबला जीतना होगा. इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर 37 रन से आगे खेलना शुरू किया और स्टोक्स पूरी तरह से सीमित ओवरों के प्रारूप की तरह खेले.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले साल विश्व कप और एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की जीत के नायक रहे स्टोक्स ने तेजी से रन बनाये और 11 ओवर बाद इंग्लैंड ने पारी घोषित कर दी. स्टोक्स ने 57 गेंद में नाबाद 78 रन बनाये जिसमें तीन छक्के और चार चौके शामिल थे. उन्होंने कप्तान जो रूट के साथ पहले 43 गेंद में 53 रन जोड़े.

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में स्टोक्स ने चाय से ठीक पहले आखिरी गेंद पर जर्मेन ब्लैकवुड को आउट करके ड्रा की बची खुची उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया था. तीसरा और आखिरी मैच 24 जुलाई से यहीं खेला जायेगा. वेस्टइंडीज अगर यह श्रृंखला ड्रा करा लेती है तो विजडन ट्राफी उसके पास रहेगी क्योंकि पिछले साल उसने इंग्लैंड को घरेलू श्रृंखला में हराया था.