उत्तर बिहार में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मुजफ्फरपुर शहर में भरा पानी

हजारों घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस जाने से करोड़ों की संपत्ति की क्षति का अनुमान है.

उत्तर बिहार में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मुजफ्फरपुर शहर में भरा पानी

शहर के मोतीझील कल्याणी धर्मशाला चौक सदर अस्पताल ब्रह्मपुरा, मिठनपुरा में पानी ही पानी नजर आ रहा है.

मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र का अधिकास इलाका जलमग्न हो गया है. कई रेल खंडों में रेल ट्रैक पर पानी है. सबसे बदतर स्थिति मुजफ्फरपुर शहर की है, जहां के अधिकांश सड़कें, गली-मोहल्ले और बाजार जलमग्न हो गए हैं. 

हजारों घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस जाने से करोड़ों की संपत्ति की क्षति का अनुमान है. लंबे अंतराल के बाद उत्तर बिहार में मानसून के खुलकर बरसने के कारण स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले नगर क्षेत्र में जल प्रलय की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

शहर के मोतीझील कल्याणी धर्मशाला चौक सदर अस्पताल ब्रह्मपुरा, मिठनपुरा में पानी ही पानी नजर आ रहा है. सड़क पर पानी लगने से पैदल चलना मुश्किल हो गया है. चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. 

(साथ में इनपुट केके पाठक)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बिहार में पानी में डूबा कोविड केयर सेंटर बंद