भारी बारिश के बाद दिल्ली के अन्ना नगर में 10 मकान ढह गए

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण अन्ना नगर के झुग्गी-बस्ती इलाके में 10 मकान ढह जाने से कई लोग बेघर हो गए.

भारी बारिश के बाद दिल्ली के अन्ना नगर में 10 मकान ढह गए

राजधानी दिल्ली में भारी बारिश से नुकसान हुआ है.

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण अन्ना नगर के झुग्गी-बस्ती इलाके में 10 मकान ढह जाने से कई लोग बेघर हो गए. यह कॉलोनी आईटीओ के पास विश्व स्वास्थ्य संगठन की निर्माणाधीन इमारत के पीछे स्थित है और नाले से सटी हुई है. दिल्ली पुलिस, दिल्ली अग्निशमन सेवा और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें मौके पर पहुंचीं. दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, एक मकान ढहने की सूचना सुबह आठ बजे प्राप्त हुई. 

शनिवार रात को हुई भारी बारिश के बाद से ही कुछ लोग वहां से हटने लगे थे. सुबह नाले का पानी बाहर बहने लगा और इलाके के घरों, दुकानों और पेड़ों को बहा ले गया. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एक स्थानीय निवासी ज्योति ने कहा, '' यह कहना मुश्किल है कि कितने लोग बारिश से प्रभावित हुए हैं? हम फिलहाल विभाग द्वारा स्थापित एक टेंट में ठहरे हुए हैं. हमारे घरों में दरारें आ गई हैं और अधिकारियों ने हमें सुरक्षा कारणों से हटने के लिए कहा है. हमारा सामान बह गया.''

वहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार शहर के हिस्सों में जलभराव की स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com