विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को SOG का नोटिस

विधायकों की खरीद-फरोख्त का प्रकरण में SOG ने गजेंद्र सिंह शेखावत को नोटिस जारी किया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के दिल्ली निवास पर भेजा गया है नोटिस.

विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को SOG का नोटिस

गजेंद्र सिंह शेखावत के दिल्ली आवास पर भेजा गया नोटिस

नई दिल्ली:

Rajasthan Audio Clip: राजस्थान में एक ऑडियो क्लिप द्वारा यह दावा किया गया कि गहलोत सरकार (Asok Gehlot) को गिराने की साजिश (Rajasthan Political Crisis) की गई. इस कथित ऑडियो क्लिप में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की आवाज का दावा किया है. इस मामले में SOG ने गजेंद्र सिंह शेखावत को नोटिस जारी किया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के दिल्ली निवास पर नोटिस भेजा गया है. SOG ने अपने नोटिस में पूछताछ के लिए समय मांगा है.

बता दें कि कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाते हुए रविवार को उनके त्यागपत्र की मांग की थी. कांग्रेस ने 17 जुलाई को सोशल मीडिया के हवाले से इस ऑडियो क्लिप को रिलीज करते हुए इसकी जांच की मांग की थी. इस ऑडियो क्लिप के साथ ही गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ कांग्रेस का रवैया आक्रामक रहा है. 

वहीं गजेंद्र सिंह शेखावत इन आरोपों को सिरे से खारिज करते रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वह हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि गजेंद्र सिंह शेखावत अपने वाइस सैंपल देने से मना कर रहे हैं. 

Video: राजस्थान के सियासी रण में कांग्रेस का प्लान B

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com