Coronavirus India LIVE Updates: कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए अब तक के सबसे ज्यादा केस

Coronavirus India Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,18,043 हो गई है.

Coronavirus India LIVE Updates: कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए अब तक के सबसे ज्यादा केस

भारत में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (COVID-19) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 1.44 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 6.5 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी लगभग हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,18,043 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,425 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 681 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 7,00087 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और कुल 27,497 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली कमी के बाद 62.61 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 15.79 प्रतिशत है. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.

Coronavirus India LIVE Updates in Hindi:

Jul 20, 2020 10:03 (IST)
Coronavirus India: रायपुर में 22 जुलाई से 7 दिनों का लॉकडाउन

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रायपुर तथा बिरगांव में 22 जुलाई से 7 दिनों का लॉकडाउन लागू किया जाएगा. जिलाधिकारी एस. भारती दसान ने एक आदेश में कहा कि रायपुर नगर निगम तथा रायपुर जिले में बिरगांव नगर निगम के तहत आने वाले पूरे इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है.
Jul 20, 2020 09:46 (IST)
Coronavirus Updates: कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

NDTV संवाददाता के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,18,043 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,425 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 681 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 7,00087 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और कुल 27,497 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली कमी के बाद 62.61 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 15.79 प्रतिशत है.
Jul 20, 2020 09:37 (IST)
Coronavirus India: अभी तक कोरोना के 1,40,47,908 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने जानकारी दी है कि 19 जुलाई तक कोरोना के 1,40,47,908 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 19 जुलाई को 2,56,039 सैंपल टेस्ट किए गए.
Jul 20, 2020 06:22 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 2,278 नए मामले, 36 और मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,278 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,487 हो गई.


Jul 20, 2020 05:39 (IST)
महाराष्ट्र: ठाणे जिले में कोविड-19 का आंकड़ा 67,000 के पार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,678 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 67,605 तक पहुंच गई.
Jul 20, 2020 05:38 (IST)
लखनऊ में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बैठक
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में संक्रमण को रोकने के उपाय तलाशने के लिए रविवार देर रात अधिकारियों के साथ बैठक की.
Jul 20, 2020 05:35 (IST)
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 64 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1,522 पहुंची
हिमाचल प्रदेश में रविवार को दो महीने की एक बच्ची सहित 64 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया , जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,522 हो गई.