राजस्थान में सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने PM मोदी को पत्र लिखकर की यह अपील...

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य की महत्वाकांक्षी पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की है.

राजस्थान में सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने PM मोदी को पत्र लिखकर की यह अपील...

प्रधानमंत्री मोदी के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. (फाइल फोटो)

जयपुर :

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य की महत्वाकांक्षी पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की है. गहलोत ने पत्र में लिखा है कि लगभग 37 हजार 247 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से राज्य के 13 जिलों में पेयजल तथा 2.8 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी.

उन्होंने कहा कि ईआरसीपी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) नवंबर 2017 में आवश्यक अनुमोदन के लिए केंद्रीय जल आयोग को भेजी जा चुकी है. उन्होंने आग्रह किया कि इस योजना को जल्द से जल्द राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया जाए. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बीते दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस महत्वाकांक्षी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन भी किया गया था.  

VIDEO: अगले हफ्ते बुलाया जा सकता है राजस्थान विधानसभा का सत्र



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com