
पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
खास बातें
- कांस्टेबल से की थी मारपीट
- कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ी थी
- पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी
पूर्वी दिल्ली (Delhi) के शाहदरा इलाके में एक पुलिस (Delhi Police) कांस्टेबल से मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हेड कांस्टेबल आकाश के साथ कांस्टेबल प्रदीप शुक्रवार को शाहदरा में गश्त पर था. रात लगभग नौ बजे उन्होंने एक इमारत के पास जमा कुछ युवकों को देखा.
उन्होंने बताया कि जब प्रदीप ने उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने प्रदीप के साथ गाली-गलौज और हाथापाई की. अधिकारी ने कहा कि बाद में कांस्टेबल ने अपने सहयोगी को बुलाया और वे रघुवीर, अरुण और रामपाल नाम के युवकों को पकड़ने में सफल रहे जबकि चौथा साथी वहां से भाग निकला.
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी. प्रदीप की चिकित्सकीय जांच की गई और आरोपियों के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
VIDEO: पंजाब में UAPA के तहत युवक को किया गिरफ्तार
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)