
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो).
गणेश उत्सव और बकरीद त्योहार से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को दोहराया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य में धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक सभाओं पर रोक है. ठाकरे ने एक ऑनलाइन बैठक में जिलाधिकारियों और नगरपालिका आयुक्तों को संबोधित करते हुए कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए राज्य में अन्य जगहों पर धारावी मॉडल दोहराने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करने के लिए ध्यान रखा जाना चाहिए कि नए निषिद्ध क्षेत्र नहीं बनें.'' विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने धारावी में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए किए गए प्रयासों की हाल में प्रशंसा की थी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि हर जिले में संस्थागत पृथक केंद्रों पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के कार्यान्वयन और अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता की निगरानी करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में राज्य में 540 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.'' उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में अब एक नोडल जांच अधिकारी होगा. सरकार ने नमूना एकत्रित करने के साथ-साथ रैपिड एंटीजन जांच बढ़ाने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर प्लाज्मा दानदाता को 2,000 रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लोगों में जागरूकता उत्पन्न करें.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)