Covid-19 Updates: भारत में कोरोना का कहर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10.5 लाख के करीब पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 34884 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ कोरोना के अब तक कुल 10,38,716 पॉजिटिव मामले आए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में 671 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 26273 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, अब तक 653751 लोग इस वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट 62.93 प्रतिशत पर पहुंच गया है. कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है.
Coronavirus India Updates in Hindi:-
छत्तीसगढ़ में 243 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टिछत्तीसगढ़ में शनिवार को 243 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. राज्य में अब तक 5246 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
झारखंड में कोरोना वायरस से दो और मौतें, 289 नये मामले आये सामने , कुल 5385 लोग संक्रमित झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से धनबाद में दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गयी है. राज्य में 289 नये मरीज सामने आने से कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5385 हो गयी.
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,967; मृतकों की संख्या 177 हुईबिहार में शनिवार को कोविड-19 के 1,667 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 25,000 के करीब, जबकि चार और मौतों के साथ मृतकों की संख्या 177 तक पहुंच गई. इस माह के शुरुआती 18 दिनों में संक्रमण के मामले 2.5 गुना बढ़ गए.
कोविड-19: एम्स के पैनल ने ‘कोवाक्सिन’ के मानव परीक्षण की मंजूरी दी
एम्स की आचार समिति ने कोविड-19 के स्वदेश विकसित टीके 'कोवाक्सिन' के मानव पर परीक्षण की शनिवार को अनुमति दे दी, अब इसके लिए एम्स परीक्षण में स्वेच्छा से शामिल होने के इच्छुक स्वस्थ लोगों का सोमवार से पंजीयन शुरू करेगा.