दिल्ली के निहाल विहार इलाके में महिला और उसके 2 बच्चों की हत्या, पति पर शक

पुलिस को महिला का पति घर पर नहीं मिला है. इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

दिल्ली के निहाल विहार इलाके में महिला और उसके 2 बच्चों की हत्या, पति पर शक

दिल्ली में एक परिवार के तीन लोगों की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

दिल्ली के निहाल विहार इलाके में  रविवार को ट्रिपल मर्डर (Triple Murder) का एक मामला सामने आया है. महिला और उसके 2 बच्चों की हत्या कर दी गई है. महिला के पति पर हत्या का शक जताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि महिला का पति घर से गायब मिला. हत्या का मामले दर्ज करके पुलिस तहकीकात कर रही है. 

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर ुनिहाल विहार पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें. प्रीति (28 वर्ष) नाम की महिला, उसके 9 साल  के बेटे और 5 साल की बेटी की हत्या की सूचना दी गई. यह मामला निहाल विहार के श्रीराम पार्क का है. 

जानकारी के अनुसार, महिला का पति घर पर नहीं मिला है. इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. 

वीडियो: इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के साजिश के आरोपी के साथ बीजेपी नेता

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com