
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है VIDEO
एक तरफ कोराना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले तो दूसरी तरफ व्यवस्थाओं की कमी हमारे लिए Covid-19 की जंग को और मुश्किल बना रही है. उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में एक कोविड अस्पताल का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में वार्ड के अंदर बारिश का पानी तेजी से गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि यहां पर अस्पताल प्रशासन का एक भी शख्स नजर नहीं आ रहा है. वहीं आस-पास मौजूद मरीज परेशान दिखाई दे रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बरेली के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज का है.
Crazy visuals from a #COVID ward at a hospital in west UP's Bareilly . Rain water pours down from a hole in the ceiling as anxious patients look on ... this is a L2 hospital functioning out of a private medical college ... pic.twitter.com/GSWqwOAOlh
— Alok Pandey (@alok_pandey) July 19, 2020
इस घटना पर जिलाधिकारी का कहना है कि वीडियो की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने अस्पताल के बारे में जानकारी ली. प्रशासन का एक स्टाफ भी अस्पताल में मौजूद था. उन्होंने बताया कि अस्पताल की बिल्डिंग में चल रहे काम के दौरान वहां का प्लंबिंग सिस्टम खराब हो गया था जिसकी वजह से बारिश का पानी छत से नीचे की तरफ गिरने लगा था. अधिकारी के अनुसार पानी गिरने के बाद वहां से सभी मरीजों को सुरक्षित वार्ड में पहुंचाया गया.
इससे पहले भी विभिन्न अस्पतालों के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जहां सच्चाई, दावों के विपरित नजर आई है. जिलाधिकारी के अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
Video: कोरोनावायरस से बढ़ेगा कुपोषण