एंकर के जज्बे को सलाम, लाइव एंकरिंग में टूट गया दांत, फिर…
न्यूज चैनलों में एंकर पर पूरे न्यूज का दारोमदार रहता है। खबर को प्रजेंट करते समय एंकर को बहुत सतर्क रहना पड़ता है और परिस्थिति कैसी भी हो आप लाइव एंकरिंग नहीं छोड़ सकते हैं। मतलब ये कि मीडिया लाइन में एंकरिंग करते
Published by
suman Published: July 19, 2020 | 9:24 am Modified: July 19, 2020 | 10:16 am
नई दिल्ली: न्यूज चैनलों में एंकर पर पूरे न्यूज का दारोमदार रहता है। खबर को प्रजेंट करते समय एंकर को बहुत सतर्क रहना पड़ता है और परिस्थिति कैसी भी हो आप लाइव एंकरिंग नहीं छोड़ सकते हैं। मतलब ये कि मीडिया लाइन में एंकरिंग करते या फिर रिपोर्टिंग करते समय कई बार ऐसे लम्हें कैमरे में कैद हो जाते हैं, जिन्हें शायद कोई भी एंकर और रिपोर्टर देखना पसंद न करें।
ऐसा ही कुछ हुआ यूक्रेन की एक न्यूज एंकर के साथ, जिसे बड़ी ही विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा, लेकिन उसने बिना किसी परेशानी के अपनी एंकरिंग का काम पूरा किया।
बता दें कि यूक्रेन के एक न्यूज चैनल में एंकर मरिका पडालको(Marcihka Padalko) को लाइव शो के दौरान किसी तकनीकी खामी का नहीं बल्कि अपने दांत के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। टीवी पर समाचार पढ़ते हुए यूक्रेनी एंकर का दांत अचानक टूट गया, लेकिन एंकर ने इसे अपने काम में रुकावट नहीं बनने दिया।
मरिका ने समाचार पढ़ते हुए अपने दाएं हाथ से टूटे हुए दांत को मुंह से निकाला और फिर उसके बाद भी अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से पूरा किया। इस दौरान वो बीच में नहीं रुकी और समाचार पढ़ती रहीं।
ऐसी घटनाएं दूसरे लोगों के जरिए वायरल होती हैं, पर यहां तो एकदम उलट ही हुआ। इस घटना का वीडियो खुद मैरिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। साथ ही उन्होंने लिखा, ईमानदारी से बताऊं तो मुझे लगा कि इस घटना पर किसी का ध्यान नहीं जाएगा, लेकिन हमने अपने दर्शकों की अटेंशन को अंडरएस्टिमेट किया।
मैरिको ने खुलासा किया कि उनके दांतों के एक रिपेयर की जरूरत थी, क्योंकि कुछ दिन पहले उनकी बेटी ने गलती से मेटल की एक घड़ी को घुमाते हुए उनके मुंह पर मार दिया था। फिलहाल, इस घटना के बाद मिले लोगों के अच्छे रिस्पांस से मैरिका काफी खुश हैं। आखिर में उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में शांत रहने की जरूरत है।
दुनियाभर के एंकरों को ऐसी अजीबोगरीब हालात से गुजरना पड़ता है। और इन सब को वो अच्छे से हैंडल कर लेते हैं।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए@newstrackऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए@newstrackmediaपर क्लिक करें।