Priya Prakash Varrier के क्यूट एक्सप्रेशंस ने जीता दिल, Viral हो रहा है Video

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर छा गया है. देखें Video

Priya Prakash Varrier के क्यूट एक्सप्रेशंस ने जीता दिल, Viral हो रहा है Video

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier)

नई दिल्ली:

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने अपनी आंख के एक इशारे से पूरे देश का दिल जीत लिया था. तभी से उनके वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो डांस या स्टंट तो नहीं कर रही हैं, लेकिन अलग-अलग एक्सप्रेशन से फैन्स का दिल जीत रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस हल्की-हल्की मुस्कान के साथ एक्सप्रेशन दे रही हैं. उनके इस क्यूट वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस के अंदाज को देख फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के गाने पर डांस करती नजर आई थीं. डांस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'कुछ नया करने की कोशिश! मैं जानती हूं कि मैंने कोरियोग्राफी के साथ बिल्कुल भी न्याय नहीं किया है, इसलिए गलतियों को नजरअंदाज कर दें. मैं एक कोशिश कर रही हूं, और उम्मीद करती हूं कि यह आपको पसंद आएगा.' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने 'विंक और फायर गन' के इशारे से सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल की थी. वीडियो और फोटो आने के बाद प्रिया प्रकाश वारियर की फैन फॉलोइंग इस कदर बढ़ी कि इंस्टाग्राम पर उनके 70 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए थे. प्रिया प्रकाश वारियर की एक्टिंग को सबसे ज्यादा फिल्म 'ओरू अदार लव' में सराहा गया था. हालांकि, वह जल्द ही 'श्रीदेवी बंगलो' और 'लव हैकर्स' के जरिए बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली हैं.