
लोकसभा सचिववालय की ओर से 12 पदों की नौकरी का विज्ञापन निकाला गया है. ये पद विभिन्न भाषाओं के अनुवादक/दुभाषिया के लिए निकाले गए हैं जिसमें सात पद अंग्रेजी और हिंदी के लिए हैं और 5 अन्य श्रेत्रीय भाषाओं के लिए हैं. इन भाषाओं में डोंगरी, कश्मीरी, कोंकणी, संथाली,सिंधी शामिल हैं. अंग्रेजी और हिंदी अनुवादकों के लिए अभ्यर्थी के पास अंग्रेजी में मास्टर्स डिग्री और हिंदी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. इसी तरह हिंदी में मास्टर्स डिग्री और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
वहीं क्षेत्रीय भाषाओं के लिए अंग्रेजी में या तो मास्टर्स डिग्री या पढ़ाई का माध्यम अंग्रेजी होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी को अनुवाद या दुभाषिए को तौर पर काम करने का अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही AICTE या फिर NIELIT से मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है जिसका स्तर 'O' लेवल तक हो.
Lok Sabha Recruitment 2020 For Parliamentary Interpreter
चयन की प्रक्रिया में बोलने की क्षमता, लिखित परीक्षा, अनुवाद और साक्षात्कार लिया गया. अगर आपको इस नौकरी में रुचि है तो आवेदन पत्र यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. इस आवेदन पत्र को भरने के बाद अभ्यर्थियों को इसका स्कैन कराके मांगे गए दस्तावेजों के साथ दिए गए ईमेल lss@sansad.nic.in पर भेजना है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2020 है.