
देश में चीनी सामान का बहिष्कार किया जा रहा है. (फाइल फोटो)
खास बातें
- सीमा विवाद के बाद से चीन का विरोध
- लोग कर रहे चीनी सामानों का बहिष्कार
- वाराणसी के कुम्हारों ने चलाई मुहिम
लद्दाख (Ladakh) में भारत-चीन सीमा विवाद (India China Stand Off) के बाद देश में चीनी सामान का पुरजोर विरोध हो रहा है. लगभग सभी राज्यों में चीनी सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है. अब चीनी सामानों के विरोध के बाद वाराणसी (Varanasi) के कुम्हारों ने एक मुहिम चलाई है. कुम्हार दिवाली (Diwali 2020) के लिए सजावट के सामान बना रहे हैं. कुम्हार चीनी साजो-सामान से टक्कर लेते हुए जादुई दीए, खूबसूरत लालटेन और तरह-तरह की झालरें बना रहे हैं. विकास नाम के शख्स ने मिट्टी का एक ऐसा जादुई दीया बनाया है, जिसमें तेल दिखाई नहीं देता है. वह अपने हुनर से चीनी सामान को टक्कर देना चाहता है.
विकास ने इस बारे में कहा, 'हम लोगों ने चाइना को टक्कर देने के लिए अलग-अलग प्रकार के दीए बनाए हैं, जिन्हें मैजिक दीया नाम से जानते हैं. अलग-अलग टाइप के दीए हैं. कछुए, शंख व अन्य आकृतियों में दीए बनाए हैं. चाइना को टक्कर देने के लिए हम लोगों ने नए-नए प्रोडक्ट बनाए हैं.'
बाहर से लौटे बहुत से कुम्हार इस तरह के दीए बनाने का प्रशिक्षण भी ले रहे हैं. संजय प्रजापति नाम के कु्म्हार महाराष्ट्र चले गए थे लेकिन अब इन मैजिक दीयों ने उनकी वापसी में उनका भरोसा जताया है. संजय ने इस बारे में कहा, 'पहले मैं हाथ से जो चॉक बनाते हैं, उसपर काम करता था. रोजगार न होने के कारण हम लोग महाराष्ट्र चले गए थे. लॉकडाउन लगने की वजह से हम लोग वापस आ गए. हम लोग अब ट्रेनिंग दे रहे हैं. ये लोग जो सुविधा दे रहे हैं, तो मुझे लग रहा है कि सब ठीक हो जाएगा.'
वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के इस खादी उद्योग विभाग में पहले 60 कुम्हारों को मिट्टी से बनी झालर, दीए व अन्य सामानों को बनाने की ट्रेनिंग दी गई. अब दूसरा बैच 120 कु्म्हारों का है, जो ट्रेनिंग के बाद फ्री में मिली इस इलेक्ट्रॉनिक चॉक से अपनी तैयारी शुरू करेंगे.
विभाग के निदेशक डीएस भाटी ने कहा, 'कुम्हारों द्वारा बनाया गया ये सामान हमारे केंद्रों पर तो बिकेगा ही बिकेगा, साथ ही हमारे हुनरमंद कुम्हार भाई-बहन भी इसकी बिक्री करेंगे. नई स्कीम भी बनाई जा रही हैं. प्रदर्शनी लगाएंगे, कॉरपोरेट सेक्टर में प्रदर्शनी लगाएंगे. आज हम डिजाइनिंग पर भी ज्यादा जोर दे रहे हैं ताकि मार्केट में कंपीट कर सकें. हमारे रेट बहुत सस्ते रेट हैं. आज 120 लोगों को हम 4 ग्रुप में ट्रेनिंग दे रहे हैं.'
VIDEO: वाराणसी के कुम्हार हुनर से देंगे चीनी सामान को टक्कर