पुणे के बाद उड़ीसा के बिजनेसमैन ने बनवाया 3 लाख के सोने का मास्क, Photo हुई वायरल

उड़ीसा (Odisha) के बिजनेसमैन आलोक मोहंती (Alok Mohanti) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल बात यह है कि आलोक कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क तो पहन रहे हैं लेकिन उनका मास्क आम मास्क की तरह नहीं बल्कि सोने का मास्क है. यह सोने का मास्क 100 ग्राम का है. और इसकी कीमत 3.5 लाख है.

पुणे के बाद उड़ीसा के बिजनेसमैन ने बनवाया 3 लाख के सोने का मास्क, Photo हुई वायरल

मास्क का वजन लगभग 100 ग्राम है और इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये है

उड़ीसा (Odisha) के बिजनेसमैन आलोक मोहंती (Alok Mohanti) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल बात यह है कि आलोक कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क तो पहन रहे हैं लेकिन उनका मास्क आम मास्क की तरह नहीं बल्कि सोने का मास्क है. यह सोने का मास्क 100 ग्राम का है. और इसकी कीमत 3.5 लाख है. सोने की मास्क को लेकर जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह बेहद पतला सा मास्क है. और मैंने इसे मुंबई के जावेरी बाजार के ज्वेलरी शॉप से बनवाया है. 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस पूरे मामले पर आलोक से बातचीत कि तो उन्होंने बताया कि मैंने उस वक्त मुंबई में था तब मैंने देखा कि एक शख्स सोने की मास्क बना रहा है तभी मैंने फैसला किया कि मैं भी अपने लिए एक सोने का मास्क बनवाउंगा. इसके बाद मैंने मुंबई के ही जावेरी बाजार के एक ज्वेलरी शॉप से बातचीत कि और उनसे कहा कि मुझे इस सोने का मास्क चाहिए. जिसके बाद वह तैयार हो गए.  अलोक मोहंती बताते हैं कि ज्वेलरी शॉप वालों ने मुझे 22 दिन के अंदर सोने का मास्क बनाकर दे दिया. 


 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मास्क को लेकर आलोक मोहंती बताते हैं कि यह बेहद आरामदायक है. और इसके पास लगे इलास्टिक के रबर के जरिए इसे पहनना भी आसान है. आलोक आगे कहते हैं कि सोने को लेकर मेरा प्यार देखते हुए लोग मुझे 'Gold Man' कहते हैं. आपको बता दूं कि मैं पिछले 40 साल से सोना पहन रहा हूं. मैंने मुंबई में एक शख्स को सोने का मास्क बनाते हुए देखा तभी मैंने फैसला कर लिया कि मुझे खुद के लिए सोना का एक मास्क बनाना है.