
हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद कैदी ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देश की अति सुरक्षित माने जाने वाली जेलों में से एक और एशिया की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ जेल में कैदी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के आरोप में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कैदी का नाम रवि बताया जा रहा है. रवि को जेल नम्बर 4 में रखा गया था. रवि पर अपनी सास की हत्या करने का आरोप है. जेल अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 3 दिन पहले रवि ने दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में अपनी सास की हत्या की थी, उसी आरोप में वो तिहाड़ जेल में बंद था.
इससे पहले, अप्रैल में भी तिहाड़ जेल में एक महिला कैदी द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया था. दिल्ली की तिहाड़ जेल नम्बर 6 में 38 साल की कविता नाम की महिला ने एग्जॉस्ट फैन से दुपट्टे के जरिये फांसी लगाकर आत्महत्या की. मृतक महिला कविता और उसका पति सतीश को छावला इलाके में 25 अप्रैल को अपने ससुर राज और सास ओमवती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर किया गया था. दोनों पति पत्नी तिहाड़ जेल में बंद थे.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)