Live: कोरोना का खौफनाक आंकड़ा, 24 घंटों में 34 हजार से ज्यादा नए संक्रमित केस

कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ने से भारत की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में देश में 34884 नए मामले सामने आए और 671 लोगों की मौत हुई।

लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ने से भारत की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में देश में 34884 नए मामले सामने आए और 671 लोगों की मौत हुई। एक दिन के हिसाब से ये आकंड़ा बेहद खौफनाक है। हालाँकि भारत सरकार और राज्यों की सरकारों ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में भी बेहतर काम किया, जिसके कारण देश की रिकवरी रेट दुनिया के कई देशों की तुलना में बेहतर हैं।

भारत में कोरोना वायरस

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,38,716 हो गई है। जिनमें से 3,58,692 सक्रिय मामले हैं। वहीं 6,53,751 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वायरस की चपेट में आकर अब तक 26,273 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस Live Updates

उत्तराखंड के हरिद्वार की सीमा 20 जुलाई तक सील

उत्तराखंड की पावन भूमि हरिद्वार की सीमाओं को 20 जुलाई तक के लिए सील कर दिया गया है। इस दौरान सोमवार को सोमवती अमावस्या भी पड़ेगी। लेकिन सरकार के सख्त फैसले के मुताबिक, श्रद्धालु सोमवती अमावस्या के दिन भी गंगा में डुबकी नहीं लगा सकेंगे। सरकार के इस फैसले की जानकारी हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल के. राज ने दी।

ये भी पढ़ेंः आतंक का ‘कोड 130’: निशाने पर अमरनाथ यात्रा, आतंकी हमले की साजिश


बाजारों में आयी ‘कोरोना राखी’

कोरोना संकट के बीच रक्षाबंधन का पर्व आने वाला है। ऐसे में बाजारों में भले ही सामान्य दिनों की तुलना में रौनक कम हो लेकिन दुकानों में ‘कोरोना राखी’ सजी देखी जा सकती है। कोरोना का असर हर त्यौहार पर पड़ रहा है। इस बाजार कोरोना राखी की डिमांड है। वहीं इनके जरिये बच्चों या लोगों को कोरोना के प्रति सावधानी की याद दिलाई जायेगी।


क्वारंटीन केंद्र में महिला के साथ दुष्कर्म

महाराष्ट्र के पनवेल में स्थित कोरोना क्वारंटीन केंद्र में 40 वर्षीय महिला के साथ कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एसीपी, पनवेल-जोन 2 ने बताया कि ‘इस केंद्र में कोरोना पॉजिटिव और संदिग्ध मरीज रहते हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’

ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस: इस बीजेपी सांसद ने बैन के नियमों की उड़ाई धज्जियां, जांच के आदेश


‘कोरोना शहीद’ पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों के परिजनों ने मांगा मुआवजा

कई राज्यों ने कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान संक्रमित पुलिसकर्मी और डॉक्टरों समेत कमर्चारियों के लिए मुआवजा घोषित किया है, हालाँकि महाराष्ट्र में इसकी मांग उठी है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन पर ड्यूटी करते हुए जान गंवाने वाले डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों के परिजन को मुआवजे की मांग को लेकर याचिका दायर की गयी। इस याचिका पर महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।