Coronavirus India Updates:भारत में कोविड-19 से अबतक 24 हजार 900 से ज्यादा लोगों की मौत

Covid-19 Updates: भारत में पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 30,000 से अधिक मामले सामने आने के साथ गुरुवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 9,68,876 पर पहुंच गए जबकि 606 लोगों की मौत के साथ अब तक 24,915 लोग जान गंवा चुके हैं.

Coronavirus India Updates:भारत में कोविड-19 से अबतक  24 हजार 900 से ज्यादा लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Covid-19 Updates: भारत में पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 30,000 से अधिक मामले सामने आने के साथ गुरुवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 9,68,876 पर पहुंच गए जबकि 606 लोगों की मौत के साथ अब तक 24,915 लोग जान गंवा चुके हैं.  भारत में अब कोरोनवायरस के कुल मामले कुछ दिनों में 10 लाख के करीब पहुंच जाएंगे. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 63.25% चल रहा है. वहीं. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10% हो गया है. यानी जितने भी सैंपलों की जांच की जा रही है, उनमें से 10 फीसदी मामले पॉजिटिव निकल रहे हैं.  इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में गुरुवार को इसके संक्रमण के सबसे ज्यादा 8641 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 266 लोगों की मौत भी हुई है. 

Coronavirus India Updates in Hindi:-

Jul 17, 2020 06:10 (IST)
गोवा में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये लागू जनता कर्फ्यू के दौरान गुरुवार को रात आठ बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. राज्य सरकार ने 10 अगस्त तक रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक जनता कर्फ्यू की घोषणा की है. इसके अलावा 17,18 और 19 जुलाई को लॉकडाउन लागू रहेगा.