
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और टोनी कक्कड़ के गाने पर किया कमेंट
खास बातें
- शहनाज गिल और टोनी कक्कड़ के गाने पर सिद्धार्थ शुक्ला ने किया कमेंट
- सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्वीट कर कहा कि क्या बकवास गाना है...
- सिद्धार्थ शुक्ला का ट्वीट हुआ वायरल
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का गाना 'कुर्ता पजामा' (Kurta Pajama) रिलीज हो चुका है. गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था. इसके साथ ही शहनाज और टोनी कक्कड़ के गाने पर एक घंटे में ही लाखों व्यूज आ गए थे. इससे इतर हाल ही में शहनाज गिल और टोनी कक्कड़ के गाने को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि क्या बकवास गाना है. इसके साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला ने आगे लिखा कि यह तो मुंह पर ही चढ़ गया. हालांकि, सिद्धार्थ के ट्वीट और उनके द्वारा शेयर किये गए इमोजी को देखकर लग रहा है मानो उन्होंने यह मजाक में कहा हो.
यह भी पढ़ें
Kurta Pajama Song Release: शहनाज गिल और टोनी कक्कड़ के स्वैग ने मचाया धमाल, एक घंटे में व्यूज लाखों के पार
टोनी कक्कड़ और शहनाज गिल का 'कुर्ता पायजामा' 8 घंटे में हुआ था शूट, आसान हुक के साथ भी है आकर्षक
सिद्धार्थ शुक्ला का जल्द ही रिलीज होने वाला है नया सॉन्ग, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते आएंगे नजर
Kurta Pajama kala kala kala kala kala kala kya bakwas gana hai muh pe chadgaya saala saala saala saala saala ....
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) July 17, 2020
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के गाने 'कुर्ता पजामा' (Kurta Pajama) को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, साथ ही फैंस भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने ट्वीट में लिखा, "कुर्ता पजामा काला काला काला काला क्या बकवान गाना है, मुंह पर ही चढ़ गया." एक्टर के इस ट्वीट को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि कुर्ता पजामा सॉन्ग में शहनाज गिल का स्वैग तो देखने लायक था ही साथ ही उनकी और टोनी कक्कड़ की केमिस्ट्री भी जबरदस्त लग रही थी. वहीं, फैंस को भी शहनाज और टोनी का गाना खूब पसंद आया था.
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की बात करें तो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में रहते हुए दोनों कलाकारों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. दोनों की जोड़ी को बिग बॉस 13 में खूब पसंद भी किया जाता था. बिग बॉस 13 के बाद शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला दर्शन रावल के म्यूजिक एल्बम भुला दुंगा में भी नजर आए थे. इससे इतर सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 में रहते हुए खूब लोकप्रियता हासिल की है. बिग बॉस 13 का विनर बनने के साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला ने लाखों लोगों का दिल भी जीता था. 'बिग बॉस 13' से पहले सिद्धार्थ शुक्ला 'खतरों के खिलाड़ी' के भी विजेता रह चुके हैं.