
यूपी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय प्रताप लल्लू के खिलाफ भदोही में मामला दर्ज किया गया है.
अजय प्रताप लल्लू (Ajay Pratap Lallu) जब से प्रदेश कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष बने हैं तब से अक्सर सुर्खियों में रहे हैं. कभी प्रवासियों को बस लगाने को लेकर उन पर एफआईआर दर्ज होती है तो कभी किसी कानून का उल्लंघन करने के मामले में. ताजा मामला भदोही का है जहां अजय प्रताप लल्लू, बनारस के कांग्रेस के नेता अजय राय सहित 20 लोगों पर धारा 144 तोड़ने पर महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
भदोही का मामला सोनभद्र के उम्भा गांव से जुड़ा हुआ है. बीते साल उम्भा गांव में नरसंहार हुआ था. कांग्रेस ने इस मामले को खूब उछाला था. प्रियंका गांधी भी वहां गई थीं. यही वजह है कि उम्भा गांव कांड का एक साल पूरा होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वहां मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए जाना चाहते थे.
लल्लू को रास्ते में भदोही में पुलिस ने यह कहते हुए रोक लिया कि उन्होंने उस कार्यक्रम में जाने की परमिशन नहीं ली है और कोरोना की वजह से धारा 144 भी लगी है. लिहाजा उन्हें रोककर सीतामढ़ी गेस्ट हाउस में रखा गया जहां उनके पास आसपास के जिलों के कार्यकर्ता भी पहुंच गए. इसे देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष अजय प्रताप लल्लू, बनारस के कांग्रेस के नेता अजय राय सहित 20 लोगों पर धारा 144 तोड़ने और महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.