
JAC 12th Result 2020: झारखंड बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट आज होगा जारी.
Jharkhand Board JAC 12th Result 2020 Live Updates: झारखंड अकेडमिक काउंसिल (JAC) 12वीं क्लास का रिजल्ट आज दोपहर जारी करेगी. झारखंड 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आज 1 बजे जारी किया जाएगा. झारखंड बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. JAC 12वीं परीक्षा के परिणाम राज्य के शिक्षा मंत्री, जगन्नाथ महतो द्वारा घोषित किए जाएंगे और फिर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध किए जाएंगे. इस साल झारखंड में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 2.40 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. काउंसिल आज 12वीं क्लास का रिजल्ट तीनों स्ट्रीम आर्टस, साइंस और कॉमर्स के लिए जारी करेगी. पिछले साल झारखंड 12वीं बोर्ड का रिजल्ट साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 14 मई को जारी किया गया था और आर्ट्स स्ट्रीम के लिए रिजल्ट 21 मई को जारी किया गया था. लेकिन इस बार तीनों स्ट्रीम के लिए रिजल्ट एक ही दिन जारी किया जा रहा है.
JAC 12th Result 2020 Live Updates
यह भी पढ़ें
JAC 12th Result 2020: झारखंड बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट आज होगा जारी, जानिए चेक करने का तरीका
Maharashtra HSC Result 2020 Live Updates: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट हुआ जारी, 90.66 स्टूडेंट्स हुए पास
UP Board Result 2020 Live Updates: यूपी बोर्ड परीक्षा में बागपत ने मारी बाजी, 10वीं में रिया जैन और 12वीं में अनुराग मलिक ने किया टॉप
17 July, 12.05 PM: झारखंड 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की ऑरिजनल मार्कशीट्स स्टूडेंट्स को कब दी जाएगी JAC इसके लिए तारीख की घोषणा करेगा.
17 July, 11.25 AM: मंत्री जगन्नाथ महतो द्वारा दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए JAC 12वीं परीक्षा के रिजल्ट 2020 की घोषणा की जाएगी.
17 July, 11.10 AM: इस साल झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा में 3.85 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. बता दें कि इस बार 10वीं की परीक्षा में 75.01 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए.
17 July, 10.55 AM: झारखंड अकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इस साल 10वीं क्लास का रिजल्ट 8 जुलाई को जारी किया था.
17 July, 10.45 AM: पिछले साल 12वीं क्लास के लिए आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 21 मई को जारी किया गया था. आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 79.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
17 July, 10.35 AM: पिछले साल साइंस स्ट्रीम में पास प्रतिशत 57 फीसदी था. कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 70.44 फीसदी था.
17 July, 10.25 AM: पिछले साल झारखंड 12वीं बोर्ड का रिजल्ट साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 14 मई को जारी किया गया था.
17 July, 10.10 AM: JAC 12th Result 2020: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद JAC Class 12 result के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर जाने के बाद अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें.
- जानकारी सबमिट करने पर रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- आप अपना रिजल्ट चेक करके प्रिंटआउट ले सकते हैं.
17 July, 10.00 AM: झारखंड बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट 1 बजे जारी किया जाएगा.