
कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश चाहते हैं, उन्हें 'माय लॉर्ड' के बजाय 'सर' कहकर पुकारा जाए
कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (Calcutta High Court Chief Justice) टीबीएन राधाकृष्णन ने कहा है कि वह चाहते हैं कि बंगाल और अंडमान के सभी न्यायपालिका अधिकारी उन्हें 'माय लॉर्ड' या 'लॉर्ड्सशिप' के बजाय 'सर' कहकर संबोधित करें. गौरतलब है अदालतों में अब तक न्यायाधीशों के लिए अब तक 'माय लॉर्ड' या 'लॉर्ड्सशिप' जैसे संबोधन प्रचलन में हैं.
यह भी पढ़ें
हार्ली डेविडसन पर चीफ जस्टिस की फोटू और लेंबोर्गिनी चलाने की मेरी अधूरी ख्वाहिश
पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए किया मनोनीत
CAA के खिलाफ रैली में हिस्सा लेने पर 2016 से भारत में पढ़ रहे विदेशी छात्र को केंद्र ने थमाया था ‘भारत छोड़ो’ का नोटिस, कोर्ट ने लगाई रोक
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में निचली अदालतों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के जिला न्यायाधीशों और मुख्य न्यायाधीशों को लिखे गए पत्र में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राय चट्टोपाध्याय ने मुख्य न्यायाधीश के संदेश के बारे में जानकारी दी. पत्र में मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन ने इच्छा जताई है कि "माननीय हाईकोर्ट की रजिस्ट्री के सदस्यों सहित जिला न्यायपालिका के अधिकारी उन्हें लागू न्यायिक और प्रशासनिक मिसालों के अनुरूप 'माय लॉर्ड' या 'लॉर्ड्सशिप' के बजाय 'सर' कहकर संबोधित करें.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)