
नाबार्ड ने अम्फन तूफान से क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के लिए 795 करोड़ रुपये मंजूर किये. (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने अम्फन चक्रवाती तूफान (Cyclone Amphan) से क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे को फिर से खड़ा करने के लिए 795 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. अम्फन चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल के तट से 20 मई को टकराया था, जिससे वहां जानमाल की काफी हानि हुई. नाबार्ड के एक अधिकारी ने गुरुवार को कि पश्चिम बंगाल सरकार ने क्षतिग्रस्त तटबंधों के मरम्मत कार्य के लिये ग्रामीण अवसंरचना विकास कोष के तहत 1,028 करोड़ रुपये मांग की थी.
यह भी पढ़ें
ममता बनर्जी का हमला- 'BJP के मुखपत्र से अधिक खतरनाक ढंग से काम कर रहे हैं राज्यपाल'
WB 12th Result 2020: पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड के परिणाम कल होंगे जारी, जानिए रिजल्ट से जुड़ी अपडेट
WB Madrasah Board Result 2020: पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड ने उच्च मदरसा, आलिम और फाजिल के लिए जारी किए परीक्षा परिणाम, यहां करें चेक
अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की अपील पर 795 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर दी गई है. अम्फन तूफान से पश्चिम बंगाल में जानमाल की काफी क्षति हुई. नाबार्ड ग्रामीण अवसंरचना विकास कोष के तहत पहले ही राज्य सरकार को ग्रामीण अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिये विशेष तरलता समर्थन के तहत 145 करोड़ रुपये उपलब्ध करा चुका है.
VIDEO: अम्फन से 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)