
अलु अर्जुन (Allu Arjun) की 'सरैनोडु ( Sarrainodu)' का यूट्यूब पर धमाल
स्टाइलिश स्टार अलु अर्जुन (Allu Arjun) तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. लेकिन अब फिल्में जब होने के आने लगी हैं और उनकी फिल्मों की जबरदस्त डिमांड भी है. उनकी लेटेस्ट फिल्म 'अला वैकुंठपुरुमुलू' है और यह नेटफ्लिक्स पर टॉप ट्रेंड कर रही है. अभी अलु अर्जुन की फिल्म 'सरैनोडु (Sarrainodu)' को लेकर जबरदस्त खबर आई है. गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्म ने बताया है कि स्टाइलिश स्टार की फिल्म का हिंदी संस्कार यूट्यूब पर 30 करोड़ बार देखा जा चुका है. यह रिकॉर्ड बनाने वाली अलु अर्जुन (Allu Arjun) की 'सरैनोडु' पहली हिंदी डब फिल्म बन गई है.
यह भी पढ़ें
साउथ सुपरस्टार का डांस कॉपी कर डेविड वॉर्नर ने TikTok पर मचा डाला धमाल, लोग बोले- टॉलीवुड ज्वाइन कर लो...
Pushpa First Look: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर फैन्स को खास तोहफा, एक्शन फिल्म का पोस्टर रिलीज
साउथ के सुपरस्टार अलु अर्जुन ने 1.25 करोड़ रुपये देने का किया ऐलान, जानें रजनीकांत और प्रभास ने दिए कितने पैसे
Sushant Singh Rajput की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अमित शाह से की अपील, CBI जांच की मांग की
सुशांत सिंह राजपूत ने यूं की थी लेफ्ट हैंड से बैटिंग, उनके 50 सपनों में ये भी था शामिल- देखें Video
अलु अर्जुन (Allu Arjun) की 'सरैनोडु (Sarrainodu)'को टेलीविजन पर भी खूब पसंद किया गया था. यह जून 2020 के पहले हफ्ते में इसे हिंदी भाषी जनता में 1.13 रेटिंग मिली थी, और यह सोनी मैक्स पर रिलीज की गई थी. दो हफ्ते बाद इसकी टीआरपी बढ़कर 1.17 पर पहुंच गई थी. 'सरैनोडु (Sarrainodu)'की कहानी सेना के एक पूर्व सैनिक की है, जो भ्रष्ट लोगों से टकराता है और सबकुछ सही करता है. फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी.
Sarrainodu Becomes Most Watched Indian Movie On @YouTube@alluarjun@Rakulpreet@CatherineTresa1@MusicThaman#Sarrainodu300MillionViews#SarrainoduMostWatchedIndiaMoviehttps://t.co/yPqYMQf5MRpic.twitter.com/gkYQmIXfok
— Goldmines Telefilms (@GTelefilms) July 14, 2020
नोरा फतेही ने Belly Dance ने फिर चलाया जादू, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है एक्ट्रेस का Video
अलु अर्जुन (Allu Arjun) की सफलता का राज एक्शन, कॉमेडी और रोमांस है. इस वजह से वह देश भर के दर्शकों अपनी ओर खींचते हैं. अलु अर्जुन के फैन्स को अब 'अला वैकुंठपुरुमुलू (Ala Vaikunthapurramuloo)' के हिंदी संस्करण का इंतजार है. वैसे भी उनकी हिंदी डब फिल्में 'सन ऑफ सत्यमूर्ति', 'दुवड़ा जगन्नाथम' और 'मैं हूं लकी' भी यूट्यूब पर जमकर धूम मचा चुकी हैं.