न्यूयॉर्क के एक लग्ज़री अपार्टमेंट में हुई युवा टेक बिजनेसमैन की हत्या, टुकड़ों में मिला शव

न्यूयॉर्क में एक बांग्लादेशी मूल के युवा टेक्नोलॉजी आंत्रप्रेन्योर के लग्ज़री अपार्टमेंट से उसका शव बरामद हुआ है.

न्यूयॉर्क के एक लग्ज़री अपार्टमेंट में हुई युवा टेक बिजनेसमैन की हत्या, टुकड़ों में मिला शव

33 साल के फ़हीम सालेह की उनके घर में ही हुई वीभत्स हत्या.

खास बातें

  • टेक आंत्रप्रेन्योर फ़हीम सालेह की हत्या
  • घर से बरामद हुआ टुकड़ों में बंटा शव
  • पुलिस को बिजनेस में विवाद के चलते हत्या का शक
न्यूयॉर्क:

न्यूयॉर्क में एक बांग्लादेशी मूल के युवा टेक्नोलॉजी आंत्रप्रेन्योर के लग्ज़री अपार्टमेंट से उसका शव बरामद हुआ है. न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट की एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 33 साल के फ़हीम सालेह का शव मगंलवार की दोपहर को मैनहैटन के उनके लग्ज़री अपार्टमेंट मिला, उनके शव को कई टुकड़ों में बरामद किया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि 'उनका शव कई टुकड़ों में बंटा हुआ था. उनकी मौत की वजह हत्या माना जा रहा है.'

New York Times ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि सालेह के शरीर के ऊपरी हिस्से के पास एक इलेक्ट्रिक आरी मिली है. वहीं उनके हाथ-पैर और सिर अपार्टमेंट में कहीं और पाए गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सालेह को सबसे पहले घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया. 

टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने हत्या के पीछे की कोई वजह अभी नहीं बताई है. लेकिन जांच कर रहे अफसरों का मानना है कि इसके पीछे बिजनेस को लेकर कोई विवाद हो सकता है.

बता दें कि फ़हीम सालेह के माता-पिता बांग्लादेशी प्रवासी हैं, और सालेह नाइजीरियन मोटरसाइकिल सर्विस ऐप और Gokada डिलीवरी ऐप के सीईओ थे. फ़हीम एडवेंचर कैपिटल शुरू करने वाले पार्टनर्स में से एक थे. उनकी यह कंपनी विकासशील देशों में स्टार्टअप्स में निवेश करती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उनकी हत्या की खबर आने के बाद Gokada ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दुख जताते हुए लिखा कि 'फ़हीम एक अच्छे लीडर थे. हम सबके लिए वो प्रेरणा के स्रोत थे. फ़हीम का विज़न और उनके विश्वास हमेशा हमारे साथ रहेंगे और हम उन्हें मिस करेंगे.' 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सालेह की हत्या उनके जिस लग्ज़री अपार्टमेंट में हुई है, उसे उन्होंने हाल ही में खरीदा था. इसकी कीमत 2.2 मिलियन डॉलर होने का अनुमान है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)