
मध्य प्रदेश : राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे की रैली में कटे लोगों के जेब
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे का प्रथम नगर आगमन हुआ, जिसमें लोगों ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई. इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर मंत्री का स्वागत किया तो वहीं जेबकतरों ने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए करीब एक लाख की रकम उड़ा डाली. जेबकतरों ने इस भीड़ का फायदा उठाते हुए लगभग 4 लोगों के जेब काटे.
यह भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के गुना में किसान परिवार के साथ मारपीट पर भड़के बॉलीवुड एक्टर, बोले- बना लिया हमने देश को Superpower
MP में किसान दंपति पर पुलिसिया कहर का VIDEO शेयर कर बोले राहुल गांधी - हमारी लड़ाई इसी सोच, अन्याय के खिलाफ
भाजपा नेता ने कहा- मध्यप्रदेश और राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायकों में असंतोष
लगभग एक लाख रुपए की राशि चोरी होने की खबर है. जिले के एक व्यापारी आशीष अग्रवाल के जेब से 84 हजार रुपए निकाले गए. वहीं, सरपंच राधेश्याम की जेब से लगभग सात हजार रुपए निकाले. इसी प्रकार दो अन्य लोगों के भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर जेब कतरे ने हाथ साफ किया.
@ChouhanShivraj की कैबिनेट में राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे सिवनी आये तो #SocialDistancing की धज्जियां तो उड़ी ही, जेब कतरों ने भी कई लोगों की जेब पर हाथ साफ कर दिया. @ndtv@ndtvindia#earthquake#COVID19#Coronapic.twitter.com/U8kjNw6frB
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 16, 2020
वहीं, यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया. इस पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाने में कर दी गई है और कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.