अमेरिका में गहरा रहा है कोरोनावायरस का संकट, एक दिन में सामने आए सबसे ज़्यादा 67,632 नए केस

पिछले 10 दिनों में हर 24 घंटों में सामने आए नए मामलों की तादाद 55,000 से 65,000 के बीच ही रही है, और बुधवार को यह आंकड़ा 67,000 को भी पार कर गया.

अमेरिका में गहरा रहा है कोरोनावायरस का संकट, एक दिन में सामने आए सबसे ज़्यादा 67,632 नए केस

प्रतीकात्मक तस्वीर.

वाशिंगटन:

दुनियाभर को चपेट में ले चुके कोरोनावायरस (Coronavirus) और उससे होने वाले रोग COVID-19 का कहर अब भी सबसे ज़्यादा संयुक्त राज्य अमेरिका में ही नज़र आ रहा है, और पिछले 24 घंटों के दौरान, यानी बुधवार को संक्रमण के 67,632 नए मामले सामने आए, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. यह जानकारी जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दी है, जो इस घातक महामारी के फैलाव पर नज़र रखे हुए है.

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते दुनियाभर में सबसे ज़्यादा जानें गंवाने वाले मुल्क में जून के अंतिम दिनों के बाद से संक्रमण में तेज़ी देखी गई है, और इसका सबसे ज़्यादा असर देश के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में नज़र आया है.

पिछले 10 दिनों में हर 24 घंटों में सामने आए नए मामलों की तादाद 55,000 से 65,000 के बीच ही रही है, और बुधवार को यह आंकड़ा 67,000 को भी पार कर गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com