Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख के पार

Covid-19 Updates: भारत में मंगलवार को कोविड-19 के 28,498 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर नौ लाख के पार पहुंच गए. मात्र तीन दिनों में ही आंकड़े 8 लाख से 9 लाख तक पहुंच गये हैं.

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Covid-19 Updates: भारत में मंगलवार को कोविड-19 के 28,498 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर नौ लाख के पार पहुंच गए. मात्र तीन दिनों में ही आंकड़े 8 लाख से 9 लाख तक पहुंच गये हैं. देश के कई राज्यों में संक्रमण बढ़ने के कारण एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की बात सामने आ रही है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले अपने चार जिलों में कर्फ्यू लगा सकती है और सीमाएं सील कर सकती है. देश भर में कुल पुष्ट मामलों में से 5,71,459 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,11,565 लोगों का इलाज जारी है. कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

Coronavirus India Updates in Hindi:-

Jul 15, 2020 06:14 (IST)
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले अपने चार जिलों में कर्फ्यू लगा सकती है और सीमाएं सील कर सकती है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 22,628 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 15,425 मामले एनसीआर में आने वाले गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर से सामने आए हैं.