
जयपुर: आज यानी बुधवार को सीबीएसई (CBSE) 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। 13 जुलाई सोमवार को सीबीएसई (CBSE )ने अचानक ही 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया था। वैसे भी सीबीएसई ने बता था कि वह बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर देगा।
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज जारी होते ही करीब 18 लाख स्टूडेंट्स का बेसब्री से इंतजार भी खत्म हो जाएगा। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं के नतीजे घोषित होते ही परीक्षा देने वाले करीब 18 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी जल्द ही खत्म हो जाएगा। सीबीएसई (CBSE) बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर आप परिणाम चेक कर सकेंगे।
यह पढ़ें…सचिन पर एक्शन के बाद गहलोत को देनी होगी अग्निपरीक्षा, भाजपा ने शुरू कर दी घेरेबंदी
ऐसे करें चेक
सीबीएसई (CBSE) की कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अब सभी की निगाहें 10वीं के परिणाम पर टिकी हैं। छात्र बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे। इसके अलावा रिजल्ट के लिए की सीबीएसई ऐप के जरिए भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। देखने के लिए छात्र ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करके इसमें खुद का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस ऐप के साथ, उम्मीदवार एसएमएस के माध्यम से अपने स्कोर प्राप्त कर सकते हैं।
यह पढ़ें…कोरोना से बचने के लिए पानवाले की अनोखी पहल, PPE किट पहन बेच रहा पान, तस्वीरें वायरल
उमंग( UMANG )ऐप से भी देखा जा सकता है। ये एप्लिकेशन Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है। Cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें। 10वीं कक्षा के छात्र संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और संबंधित डिटेल्स भरें। सब्मिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा। रिजल्ट की कॉपी प्रिंट आउट निकाल सकते है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।