Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में सर्वाधिक 29,429 मामले सामने आए

Covid-19 Updates: इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,36,181 हो गई, और संक्रमण से 582 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 24,309 हो गई.

Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में सर्वाधिक 29,429 मामले सामने आए

प्रतीकात्मक तस्वीर

Covid-19 Updates: भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 29,429 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,36,181 हो गई, और संक्रमण से 582 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 24,309 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों से यह जानकारी प्राप्त हुई. देश में संक्रमित होने के बाद अब तक 5,92,031 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3,19,840 लोगों का उपचार चल रहा है. एक अधिकारी ने कहा, ‘अब तक करीब 63.24 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.' जिन 582 लोगों की बुधवार को मौत हुई, उनमें महाराष्ट्र में 213, कर्नाटक में 85, तमिलनाडु में 67, आंध्र प्रदेश में 43, दिल्ली में 35, उत्तर प्रदेश में 28, पश्चिम बंगाल में 24, बिहार और गुजरात में 14-14 और मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना में 10-10 लोग शामिल हैं. पंजाब में बुधवार को संक्रमण से नौ लोगों की मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर में आठ, असम, हरियाणा और ओडिशा में चार-चार, झारखंड में तीन, चंडीगढ़ में दो और अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत बुधवार को हुई.

Coronavirus India Updates in Hindi:-

Jul 15, 2020 12:23 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 18,600 लोगों का उपचार चल रहा है, केवल 4,000 बिस्तरों पर ही मरीज हैं. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हमें आत्मसंतुष्ट नहीं होना है। हम तैयारियां जारी रखेंगे- अरविंद केजरीवाल
Jul 15, 2020 11:19 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को तीन और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 527 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के 235 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 25,806 हो गयी जिनमें से 6,080 रोगियों का उपचार चल रहा है.
Jul 15, 2020 10:11 (IST)
शोधकर्ता का दावा: कोविड-19 का जोखिम कम करती है कोलेस्ट्रॉल की दवा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, हिब्रू विश्वविद्यालय के एक शोधकर्ता ने दावा किया है कि बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाली कोलेस्ट्रॉल रोधी दवा 'फेनोफाइब्रेट' कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के स्तर को सामान्य जुकाम के स्तर का करने में मददगार है। यह दावा संक्रमित मानव कोशिका पर दवा के इस्तेमाल के बाद किया गया.
Jul 15, 2020 10:10 (IST)
कोविड-19 से उबरकर ठीक हुए मुर्तजा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरेफी मुर्तजा कोविड-19 से उबरकर ठीक हो गये हैं. वह 20 जून से इस घातक वायरस के चपेट में आने के बाद घर पर ही उपचार करा रहे थे.
Jul 15, 2020 10:10 (IST)
देश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 29,429 मामले सामने आने के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 9,36,181 हुए; संक्रमण से 582 लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या 24,309 पर पहुंची.
Jul 15, 2020 07:09 (IST)
 झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गयी. इस तरह राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है.राज्य में संक्रमण के 262 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4225 हो गयी.
Jul 15, 2020 06:43 (IST)
गुजरात के सूरत जिले में कोरोना वायरस के मंगलवार को 291 नए मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिले में अब संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 8,950 हो गई है जबकि इस महामारी के कारण मृतक संख्या 350 हो गई है.
Jul 15, 2020 06:14 (IST)
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले अपने चार जिलों में कर्फ्यू लगा सकती है और सीमाएं सील कर सकती है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 22,628 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 15,425 मामले एनसीआर में आने वाले गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर से सामने आए हैं.