
Rajasthan Congress Government Crisis Updates: बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू
कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान (Rajasthan Congress) में बागी विधायकों (Rebel MLAs) के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इनमें सचिन पायलट भी शामिल हैं. बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है, जिसके तहत पार्टी ने राजस्थान विधानसभा स्पीकर से उनकी विधानसभा सदस्यता को रद्द करने की कार्रवाई (Disqualification Proceedings) का आग्रह किया है. कांग्रेस की शिकायत पर स्पीकर ने इन बागी विधायकों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. विधायकों को जवाब देने के लिए 17 जुलाई तक का वक्त दिया गया है. अनुमान है कि लगभग 15 विधायकों के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई का फैसला किया है.
Rajasthan Congress Government Crisis Updates:
राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, ''भगवान सचिन पायलट को समझ दें. उन्होंने सरकार गिराने की कोशिश नहीं की. उन्होंने अपनी गलती स्वीकार ली. बातचीत करने को उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं, बल्कि आज भी. लेकिन अब लग रहा है कि वह इनसब चीजों से अब आगे बढ़ चुके हैं, इसलिए ये चीजें अब मायने नहीं रखतीं.''
May God give Sachin Pilot wisdom&he doesn't try to topple govt.He should admit his mistake. Doors were always open for him for talks, even today. But, now he seems to have moved ahead of all this, so these things don't matter now: Rajasthan Congress in-charge Avinash Pande to ANI pic.twitter.com/jaJgCPMHPz
- ANI (@ANI) July 15, 2020
कांग्रेस नेता सचिन पायलट के करीबी सूत्रों ने NDTV को बताया कि हमने कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ी है. पार्टी की कार्रवाई एक तरफ़ा है. हमने प्रियंका गांधी को अपना पूरा पक्ष बता दिया है, लेकिन किसी समाधान की जगह पार्टी ने कार्रवाई की. हमारी अगली रणनीति अभी तय नहीं है. अयोग्य ठहराने का नोटिस अभी मिला नहीं है. मिलेगा तो जवाब दिया जाएगा.
भाजपा की बुधवार को जयपुर में होने वाली बैठक को आज के लिए रद्द कर दिया गया है. बैठक के लिए जयपुर आ रहीं राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया अब जयपुर नहीं आ रही हैं.
सचिन पायलट बुधवार सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन वह रद्द कर दी गई है.
NDTV से फिर बोले सचिन पायलट- मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरा भाजपा ज्वाइन करने की कोई योजना नहीं है. मेरा नाम भाजपा से जोड़कर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. मैं अभी भी कांग्रेस पार्टी का सदस्य हूं. मुझे राजस्थान के लोगों की सेवा करनी है.