
'तारे गिन' (Taare Ginn) का मेकिंग वीडियो आया सामने
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) का नया सॉन्ग 'तारे गिन' (Taare Ginn) रिलीज हो गया है. इस गाने को लोग खूब प्यार दे रहे हैं. यूट्यूब पर यह सॉन्ग काफी ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के इस सॉन्ग का मेकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो को मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने शेयर किया है.
यह भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत ने जब इस वजह से दौड़कर लगा लिया था करण जौहर को गले, 12 लाख बार देखा गया Video
'दिल बेचारा' का नया सॉन्ग Taare Ginn हुआ रिलीज, संजना सांघी के साथ रोमांस करते नजर आए सुशांत सिंह राजपूत
अंकिता लोखंडे ने स्टेज पर सुशांत सिंह राजपूत को किया था प्रपोज, तो एक्टर ने शर्म से छुपा लिया मुंह... देखें थ्रोबैक Video
Sapna Choudhary ने स्टेज पर किया लाजवाब डांस, इंटरनेट पर छा गया Video
#taareginn गाना आ रहा है कल हाँ ऐसे ही खेलते खेलते मस्ती में हो गया देख लो प्यार का गाना है प्यार से बनाया है बस प्यार ही देना दोनों बहुत प्यारे लग रहे है. #SushantSinghRajput and @sanjanasanghi96@arrahman@sonymusicindia@_MohitChauhan@shreyaghoshal@foxstarhindipic.twitter.com/0aEHvqDeAM
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) July 14, 2020
मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के गाने 'तारे गिन' (Taare Ginn) के मेकिंग वीडियो को शेयर कर लिखा है: "गाना आ रहा है कल. हां ऐसे ही खेलते खेलते मस्ती में हो गया देख लो प्यार का गाना है प्यार से बनाया है बस प्यार ही देना. दोनों बहुत प्यारे लग रहे है." मुकेश छाबड़ा ने इस वीडियो को 14 जुलाई को शेयर किया था और यह गाना आज यानी 15 जुलाई को रिलीज हुआ है.
शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण ने खोया संतुलन तो Priyanka Chopra ने यूं थामा- देखें Video
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के 'तारे गिन (Taare Ginn)' सॉन्ग को फैंस से भी खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस न केवल सुशांत सिंह राजपूत की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि कमेंट के जरिए उन्हें याद भी कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) की जोड़ी इस नए गाने 'तारे गिन' (Taare Ginn Video) में काफी कमाल की लग रही है. कल इस गाने का टीजर रिलीज हुआ था.