
बिहार के भागलपुर में मेडिकल स्टोर पर एक व्यक्ति की मौत होने के बाद लगी भीड़.
Bihar Coronavirus: बिहार के भागलपुर के दवा पट्टी में एक व्यक्ति की मौत तब हो गई जब वह सांस फूलने की बीमारी की दवा खरीदने के लिए गया था. आत्माराम ने मेडिकल दुकान से जैसे ही दवा लेकर खाई उसी क्षण वह दुकान की चौखट पर गिर पड़ा. इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई लेकिन किसी ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के डर से हाथ नहीं लगाया.
थोड़ी देर बाद पुलिस आई लेकिन वह भी लाचार दिखी. एसएसपी को दुकानदार द्वारा सूचना देने पर एम्बुलेंस जरूर पहुंची लेकिन उसका स्टाफ भी लाश को देखकर भाग निकला. कोरोना से मौत हुई या अन्य वजहों से, जांच के बाद पता चलेगा. लेकिन सामाजिक सच्चाई में कोरोना के डर से कोई किसी को मदद करने को तैयार नहीं खासकर भागलपुर में दिख रहा है.
दवा दुकानदार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति द्वारा दवा लेने के तुरंत बाद मौत हुई है. सूचना तमाम अधिकारी और कोविड से जुड़े लोगों को दी गई. लेकिन किसी की मदद नहीं मिली. लाश दवा दुकान की चौखट पर पड़ी रही.