CBSE के 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (CBSE 10th Result) : कैसे तय होता है ग्रेड, इस सिस्टम को जानना है जरूरी

CBSE की 10वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE 10th Result) का रिजल्ट किसी भी समय आज जारी हो सकता है. इस परीक्षा की खास बात ये है कि सीबीएसई में इसमें किसी भी छात्र को नंबर देने के बजाए ग्रेड देता है. इस ग्रेडिंग सिस्टम को समझना भी थोड़ा मुश्किल काम होता है.

CBSE के 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (CBSE 10th Result) : कैसे तय होता है ग्रेड, इस सिस्टम को जानना है जरूरी

CBSE 10th Exam Result : सीबीएसई 10वीं परीक्षा में छात्रों को अंक देने के बजाए ग्रेड देता है.

नई दिल्ली :

CBSE की 10वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE 10th Result) का रिजल्ट किसी भी समय आज जारी हो सकता है. इस परीक्षा की खास बात ये है कि सीबीएसई में इसमें किसी भी छात्र को नंबर देने के बजाए ग्रेड देता है. इस ग्रेडिंग सिस्टम को समझना भी थोड़ा मुश्किल काम होता है. इसको समझने की जरूरत उस समय पड़ती है जब  10+2 में एडमिशन के दौरान कई बोर्ड ग्रेडिंग सिस्टम को स्वीकार करते तो कई बोर्ड मार्क्स या प्रतिशत की मांग करते हैं. इस हालात में ग्रेडिंग सिस्टम को समझना बहुत जरूरी होता है.  एक्सटर्नल पेपर्स में थ्योरी/प्रैक्टिकल पेपरों में अंक दिए जाते हैं.  एक्सटर्नल एग्जामिनेशन की स्थिति में बोर्ड मार्कशीट में ग्रेड भी दर्शाता है. लेकिन इंटर्नल असेसमेंट विषयों की स्थिति में बोर्ड केवल ग्रेड दर्शाता है.  एक्सर्टनल एग्जाम में नाइन प्वाइंट स्केल व्यवस्था का इस्तेमाल होता है. जबकि इंटर्नल एग्जाम में फाइव प्वाइंट स्केल A,B,C,D & E का इस्तेमाल होता है. 

CBSE 10th Result 2020: बोर्ड इस साल नहीं जारी करेगा 10वीं की मेरिट लिस्ट

एक्सर्टल एग्जाम में ग्रेड एक्सर्टल एग्जाम में प्राप्तांकों के आधार पर दिए जाते है. इंटर्नल एग्जाम में यह स्कूल की ओर से दिए जाते हैं. स्टूडेंट्स को ग्रेड देने के लिए छात्रो को एक रैंक ऑर्डर में रखता और नीचे दिए सिस्टम के आधार पर ग्रेड देता है:


किन स्टूडेंट्स को दिया जाता है कौन सा ग्रेड

  1. A-1: पास उम्मीदवारों के शीर्ष 1/8
  2. A-2: पास उम्मीदवारों में अगले 1/8
  3. B-1: पास उम्मीदवारों में अगले 1/8
  4. B-2: पास उम्मीदवारों में अगले 1/8
  5. C-1: पास उम्मीदवारों में अगले 1/8
  6. C-2: पास उम्मीदवारों में अगले 1/8
  7. D-1: पास उम्मीदवारों में अगले 1/8
  8. D-2: पास उम्मीदवारों में अगले 1/8
  9. E:  फेल उम्मीदवार 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

CBSE 10th Result 2020 Live Updates : सीबीएसई की 10वीं के एग्जाम का रिजल्ट, जानें cbseresult.nic.in पर कैसे और कहां करना है चेक

(cbse 10th result 2020, cbse class 10th result 2020, class 10 cbse result 2020, cbseresults.nic.in 2020 class 10, cbse result 2020 class 10, cbse 10th, result 2020 date, 10th result 2020 cbse, class 12 cbse result 2020, cbse class 10 result, cbse result 2020 class 10 date and time)