
प्रतीकात्मक फोटो.
बुधवार को दिल्ली के पालम इलाके में एक घर से एक महिला कांस्टेबल का शव बरामद हुआ है. शक है कि कांस्टेबल की गला दबाकर हत्या की गई है. इस मामले में महिला कांस्टेबल के साथ रह रहा शख्स गायब है जिसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक मृतक महिला कांस्टेबल का नाम प्रीति बेनीवाल है जो दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन में तैनात थी. प्रीति 2018 में ही दिल्ली पुलिस में भर्ती हुई थीं. पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 12:15 बजे जानकारी मिली कि एक महिला अपने घर के बेड पर बेहोशी की हालत में पड़ी है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला मृत मिली. उसकी पहचान प्रीति के तौर पर हुई.
प्रीति के गले पर एक निशान है जिससे लगता है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है. प्रीति एक शख्स के साथ रह रही थी जो गायब है. उसकी तलाश की जा रही है. प्रीति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है.