CBSE 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम कल जारी होंगे, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने दी जानकारी

 सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आने के बाद अब 10वीं के रिजल्ट की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है.

CBSE 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम कल जारी होंगे, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने दी जानकारी

www.cbse.nic.in 2020 class 10 Result : बुधवार को सीबीएसई के 10वीं का रिजल्ट

नई दिल्ली :

CBSE Board 10th Result 2020:  सीबीएसई (CBSE) 12वीं का रिजल्ट आने के बाद अब 10वीं (CBSE 10th Result) के रिजल्ट की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया है कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट कल घोषित किया जाएगा. इस ऐलान के साथ ही उन्होंने बच्चों को गुड लक विश किया है. मानव संसाधव विकास मंत्री ने अपने  ट्वीट में लिखा,  " डियर बच्चों, माता-पिता और शिक्षक 10वीं क्लास का रिजल्ट कल जारी किया जाएगा. मैं सभी स्टूडेंट्स को गुड लक विश करता हूं."  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं. जिसमें लड़कियों के पास होने का प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत बेहतर है. 12वीं कक्षा में क्षेत्रवार त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जहां के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.67 रहा. सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष मेधा (मेरिट) सूची जारी नहीं करने का निर्णय लिया है. बोर्ड ने ‘फेल' के स्थान पर ‘आवश्यक रिपीट' शब्दावली का उपयोग करने का भी फैसला किया है. 

सीबीएसई द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस वर्ष 12वीं कक्षा में कुल 88.78 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 2019 में इसका प्रतिशत 83.40 प्रतिशत था. यानी, पिछले साल की तुलना में इस साल 5.38 प्रतिशत अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. इस साल लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 92.15 रहा, जबकि लड़कों में प्रतिशत 86.19 रहा. ट्रांसजेंडर का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.67 दर्ज किया गया.  (इनपुट भाषा से भी)