Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना का कहर जारी, मृतकों का आंकड़ा 23 हजार के पार

Covid 19 Live updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 28,701 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 8,78,254 हो गई.

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना का कहर जारी, मृतकों का आंकड़ा 23 हजार के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Covid 19 Live updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 28,701 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 8,78,254 हो गई. वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से 500 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 23,174 हो गई. वहीं राहत की बात यह है कि केंद्र ने सरकार ने कहा है कि 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से मरीजों के ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत 63.02 प्रतिशत से बेहतर है. केंद्र ने कहा कि उसके द्वारा राज्य सरकारों के समन्वय में उठाए गए कदमों से मरीजों के ठीक होने की दर में “क्रमिक बढ़ोतरी” हुई. 

Coronavirus India Updates in Hindi:-

Jul 14, 2020 06:08 (IST)
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मरीज सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 1411 हो गयी है. जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि जिले में अबतक कुल 1154 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 93 मरीजों की जान जा चुकी है.