भैंस के झुंड पर Attack करने आया शेर तो जानवर ने ऐसे किया पलटवार, दुम दबाकर भागा 'जंगल का राजा' - देखें Video

गुजरात (Gujarat) के गिर के जंगल (Gir Forest) में शेर और भैंस के बीच अजीबोगरीब जंग देखने को मिली. भैंस शेर के पीछे पड़ गई और उसे दूर तक दौड़ा दिया. यह पुराना वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

भैंस के झुंड पर Attack करने आया शेर तो जानवर ने ऐसे किया पलटवार, दुम दबाकर भागा 'जंगल का राजा' - देखें Video

Viral Video: शेर भैंस के झुंड पर Attack करने आया तो जानवर ने ऐसे लिया बदला...

सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइल्डलाइफ वीडियो (Wildlife Video) काफी पसंद किए जाते हैं. आपने जंगल सफारी (Jungle Safari) के दौरान कई शेर और अन्य जानवरों के शिकार के वीडियो देखे होंगे. इस बार गुजरात (Gujarat) के गिर के जंगल (Gir Forest) में शेर और भैंस के बीच अजीबोगरीब जंग देखने को मिली. भैंस शेर के पीछे पड़ गई और उसे दूर तक दौड़ा दिया. यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है, लेकिन इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने इस वीडियो को पोस्ट किया और यह फिर वायरल (Viral Video) हो गया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि गिर के जंगल में लोग जीप में जंगल सफारी पर निकले. उनको रास्ते में शेर दिखा तो ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. शेर जंग से बाहर रास्ते की तरफ निकला और उसको पास ही भैंस का झुंड नजर आया. जैसे ही वो अटैक करने के लिए करीब आया तो एक भैंस उसके पीछे पड़ गई और उसको दूर तक दौड़ा दिया. शेर डरकर जंगल के अंदर भाग निकला और भैंस वापिस लौट आई. भैंस के पीछे एक शख्स को भी दौड़ते देखा गया. वो भैंस को रोकने की कोशिश कर रहा था.

सुशांत नंदा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब शेर अपनी शान खो देता है. गिर से. भैंस द्वारा पीछा किया.'

देखें Viral Video:

इस वीडियो को सुशांत नंदा ने 11 जुलाई को शेयर किया था, जिसके अब तक 8 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 700 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स और कमेंट्स आ चुके हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com