
CBSE Board 10th Result 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी कर दिया है. 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई के लाखों स्टूडेंट्स को 10वीं क्लास के रिजल्ट (CBSE Class 10th Result 2020) का इंतजार है. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कल यानी 15 जुलाई को जारी किया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद मानव संसाधन विकास मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. इस ऐलान के साथ ही उन्होंने बच्चों को गुड लक विश किया है.
My dear Children, Parents, and Teachers, the results of class X CBSE board examinations will be announced tomorrow. I wish all the students best of luck.????#StayCalm#StaySafe@cbseindia29
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 14, 2020
यह भी पढ़ें
CBSE 12th Result 2020: लंबे वक्त बाद सीबीएसई की वेबसाइट खुली, रिजल्ट देखने में फिर भी दिक्कत
CBSE 12th Result 2020: 12वीं का रिजल्ट जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल फनी Memes, स्टूडेंट्स बोले- जिंदगी बदल दी
CBSE 12th Results 2020: 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, DigiLocker ऐप से ऐसे डाउनलोड करें Marksheet और Certificates
CBSE Board Result 2020: रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद “CBSE Class 10th Board Results” के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर और पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
CBSE Results 2020: इस साल ऐसे तैयार किया गया रिजल्ट
जिन छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा पूरी कर ली हैं, उनका सामान्य रूप से रिजल्ट आएगा. जबकि जिन छात्रों ने तीन से ज्यादा पेपर दिए हैं, बचे हुए पेपर के लिए उनका रिजल्ट सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों के औसत नंबर के हिसाब से दिया जाएगा. वहीं, जिन छात्रों ने बोर्ड के तीन पेपर दे दिए हैं, उन्हें बची हुई परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ दो विषयों के औसत अंक मिलेंगे. इसके अलावा जिन छात्रों ने 1 या 2 पेपर खत्म किए, उनका रिजल्ट बोर्ड की परफॉर्मेंस और इंटरनल/प्रैक्टिकल असेसमेंट के आधार पर दिया जाएगा.
बता दें कि 12वीं क्लास के जो स्टूडेंट्स अपने स्कोर को बेहतर करने के लिए परीक्षा देने का विकल्प चुनते हैं उनके लिए परीक्षाएं बाद में आयोजित की जाएंगी. हालांकि, सीबीएसई 10वीं क्लास के लिए कोई भी परीक्षा नहीं होगी.