
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद करते हुए मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने किया ट्वीट
खास बातें
- सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना हुआ पूरा
- डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने ट्वीट कर किया सुशांत सिंह राजपूत को याद
- मुकेश छाबड़ा का सुशांत सिंह राजपूत को लेकर किया ट्वीट हुआ वायरल
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक महीना बीत चुका है. एक्टर ने अपने काम से और अपने अंदाज से लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई. बीते 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे. उनके निधन से न केवल फैंस को बल्कि कई बॉलीवुड कलाकारों को भी झटका लगा है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने होने पर मशहूर डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अब तो कभी फोन भी नहीं आएगा तेरा. मुकेश छाबड़ा का सुशांत सिंह राजपूत को लेकर किया गया ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
एक महीना हो गया है आज ‘'अब तो कभी फ़ोन भी नहीं आएगा तेरा ‘'
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) July 14, 2020
यह भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पहली बार अंकिता लोखंडे ने शेयर की पोस्ट, बोलीं- भगवान...
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को हुआ एक महीना, तो रूमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने लगाई व्हाट्सऐप पर प्रोफाइल Photo
सुशांत सिंह राजपूत का थ्रोबैक Video हुआ वायरल, एक्ट्रेस के साथ मस्ती में रोमांटिक डांस करते आए नजर
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद करते हुए मुकेश छाबड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, "एक महीना हो गया है आज, 'अब तो कभी फोन भी नहीं आएगा तेरा." उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. उनके निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में जारी परिवारवाद का मुद्दा भी खूब उठाया गया. इसके साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की अपकमिंग फिल्म दिल बेचारा को बड़े पर्दे पर रिलीज करने के लिए भी फैंस ने मांग की.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें खूब पसंद भी किया गया था. इसके बाद एक्टर ने जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में भी खूब वाह वाही लूटी. एक्टर ने फिल्म 'काय पो चे' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वह शुद्ध देसी रोमांस, सोन चिरैया, एम.एस धोनी, छिछोरे और केदारनाथ जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आए.